हर महीने आने वाली ऑटोमोबाइल सेल्स रिपोर्ट से यह साफ हो जाता है कि किस गाड़ी को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया और कौन सी कार पिछड़ गई। सितंबर 2025 की रिपोर्ट में इस बार सबसे बड़ा झटका मारुति सुजुकी ब्रेजा को लगा है। कभी यह कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की टॉप सेलिंग गाड़ियों में शामिल हुआ करती थी, लेकिन इस बार यह टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Post Office PPF Scheme: 12,500 रुपये से बनाएं 40 लाख का फंड, वो भी टैक्स फ्री!
कीमत घटने के बावजूद बिक्री घटी
सितंबर में जीएसटी दरों में कटौती की वजह से गाड़ियों की कीमत में कमी आई थी। मारुति ब्रेजा की कीमत भी घटी थी, जिससे उम्मीद थी कि बिक्री में उछाल आएगा। लेकिन नतीजा इसके उलट हुआ। कीमत घटने के बावजूद ब्रेजा की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई।
कितनी हुई बिक्री
आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2025 में मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 10,173 यूनिट्स बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में कंपनी ने इसी मॉडल की 15,322 यूनिट्स बेची थीं। इस तरह बिक्री में 33.61% की गिरावट देखी गई। बाजार में ब्रेजा की हिस्सेदारी घटकर अब केवल 5.79% रह गई है।
ग्राहकों की पसंद में बदलाव और बढ़ती प्रतिस्पर्धा
त्योहारी सीजन से ठीक पहले बिक्री में यह गिरावट यह दर्शाती है कि ग्राहकों की प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं। अब वे नई डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata, Hyundai और Mahindra जैसी कंपनियों की मजबूत मौजूदगी ने मारुति के लिए चुनौती बढ़ा दी है।
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUV
सितंबर 2025 में Tata Nexon ने बिक्री के मामले में सभी SUV को पछाड़ दिया। इस महीने Nexon की कुल 22,573 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 11,470 यूनिट्स की तुलना में लगभग दोगुनी हैं। इसकी बिक्री में 96.80% का उछाल आया और मार्केट शेयर 12.86% रहा। दूसरे नंबर पर Hyundai Creta रही, जिसकी 18,861 यूनिट्स बिकीं और 18.61% की वृद्धि दर्ज हुई। तीसरे नंबर पर रही Mahindra Scorpio, जिसकी बिक्री में 27.25% की बढ़ोतरी हुई और यह 18,372 यूनिट्स तक पहुंच गई।
Tata Punch चौथे नंबर पर रही, जिसकी 15,891 यूनिट्स बिकीं और बिक्री में 15.90% का इजाफा हुआ। वहीं Maruti Fronx 13,767 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही, हालांकि इसकी बिक्री में 0.77% की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में बनवाएं E-Shram Card! पाएं ₹3,000 पेंशन और ये सरकारी लाभ
विशेषज्ञों की राय
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्रेजा की गिरती सेल्स यह दिखाती है कि अब बाजार में केवल भरोसेमंद ब्रांड नहीं, बल्कि डिजाइन और फीचर्स भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। कंपनी को ग्राहकों का ध्यान फिर से खींचने के लिए अपने मॉडल में बदलाव और नए अपडेट लाने की जरूरत है।
