दिवाली के अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, ब्रेजा पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अक्टूबर 2025 में इस SUV की खरीद पर कुल 45,000 रुपये तक के लाभ दे रही है। ऑफर में 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं ब्रेजा के CNG वैरिएंट पर ग्राहकों को 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- GST कटौती के बाद सस्ती हुईं 350 cc टॉप 10 मोटरसाइकलें, अब बाइक खरीदने का सबसे सही समय
GST 2.0 से घटी Maruti Brezza की कीमतें
हाल ही में लागू हुए नए GST 2.0 टैक्स स्ट्रक्चर के कारण ब्रेजा की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। अब 350cc तक के इंजन वाले वाहनों पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे ब्रेजा की कीमत 8,69,000 रुपये से घटकर 8,25,900 रुपये हो गई है। यानी खरीदारों को करीब 43,100 रुपये का सीधा फायदा मिल रहा है।
वैरिएंट वाइज नई कीमतें और बदलाव
मारुति ब्रेजा के पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन में कीमतों में कमी की गई है। LXI मैनुअल वैरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप ZXI Plus DT ऑटोमैटिक वैरिएंट अब 13.01 लाख रुपये में मिल रहा है। मैनुअल वैरिएंट्स पर औसतन 5-8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। CNG मॉडल्स की कीमतों में भी लगभग 47,000 से 90,000 रुपये तक की कमी की गई है।
इंजन और माइलेज
नई ब्रेजा में कंपनी ने नेक्स्ट-जनरेशन K-सीरीज 1.5L डुअल जेट WT इंजन दिया है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और स्मूथ हुआ है। कंपनी का दावा है कि अब ब्रेजा का माइलेज पहले से बेहतर है। मैनुअल वैरिएंट 20.15 km/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 km/l तक का माइलेज देता है।
हाई-टेक फीचर्स से हुई और एडवांस्ड
मारुति ब्रेजा में अब 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जो 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन सिस्टम से जुड़ा है। यह सिस्टम सुजुकी और टोयोटा के कोलैबोरेशन से विकसित किया गया है और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरे से ड्राइवर कार के चारों ओर का व्यू स्क्रीन पर देख सकता है, जिससे पार्किंग और ड्राइविंग दोनों आसान हो जाते हैं।
वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स
ब्रेजा में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक दिया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी मौजूद है। साथ ही, मारुति के कनेक्टेड कार फीचर्स जैसे रिमोट इंजन स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल और लोकेशन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं SUV को और स्मार्ट बनाती हैं।
इसे भी पढ़ें- Mahindra Scorpio N अब नए रंग रूप के साथ करेंगी धमाल, तगड़ी पॉवर के साथ फीचर्स लोडेड
मार्केट में मुकाबला
मारुति ब्रेजा का सीधा मुकाबला टाटा पंच, टाटा नेक्सन, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति फ्रोंक्स जैसी लोकप्रिय SUVs से है। कीमत में कटौती और शानदार ऑफर्स के बाद यह SUV अब सेगमेंट में और भी मजबूत दावेदार बन गई है।