Maruti New Alto K10: अगर आप भी इस त्यौहार के सीजन पर अपने घर कोई बेहतरीन गाड़ी लाने का तैयारी कर रहे हैं, जिसमें कि आपका बेहतरीन माइलेज के साथ फीचर्स देखने को मिले तभी मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली ऑटो k10 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।
आप मारुति अल्टो k10 को केवल ₹100000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं। वर्तमान में भारतीय बाजार के सबसे सस्ती गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारुति अल्टो k10 का ही नाम सामने आता है। आगे इसके बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
मारुति Alto k10 कीमत की जानकारी
मारुति अल्टो k10 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसकी कीमत 3.70 लाख रुपए से शुरू होकर 5.45 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके अलावा भी कंपनी की तरफ से इस पर ₹62,100 का बेहतरीन ऑफर भी दिया जा रहा है, जो कि केवल त्यौहार सीजन तक ही मान्य रहने वाला है। आप मारुति अल्टो k10 को सात रंग विकल्प में खरीद सकते हैं इसी के साथ इसमें आपको 214 लीटर की एक बेहतरीन बूट स्पेस भी ऑफर किया गया है।
कम Emi प्लान के साथ
आप मारुति अल्टो k10 को केवल ₹100000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं जिसके बाद आपको अगले 4 सालों तक 9.8% ब्याज दर के साथ हर महीने ₹8,511 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। लेकिन ध्यान दें बताई गई Emi प्लान की जानकारी आपके शहर, राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है, ओर जानकारी हेतु आपने नजदीकी मारुति डीलरशिप से संपर्क करें।
Hero Splendor Plus खरीदना हुआ आसान, 5,000 की कीमत पर ले जाए घर, 60 kmpl की धाकड़ माइलेज के साथ
दमदार इंजन ओर तगड़ी माइलेज
बोनट के नीचे मारुति अल्टो k10 को पावर देने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 67 Bhp और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5-स्पीड मैन्युअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी से सीएनजी संस्करण में भी पेश करती है जहां पर यह 57 bhp 82 Nm का टॉक जनरेट करती है, और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी सीएनजी में बेहतरीन माइलेज के लिए इंजन स्टार्ट स्टॉप तकनीकी भी देती है।
New Nissan Magnite Facelift : लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्ट लुक और तगड़ा इंजन के साथ
माइलेज की बात करूं तो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह अधिकतम 24.39 Kmpl का माइलेज देती है। जबकि सबसे अधिक सीएनजी तकनीकी के साथ 33.85 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
लेटेस्ट फीचर्स और सुरक्षा
मारुति अल्टो k10 में आपको 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बिना चाबी की एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा ऑफिस में आपको स्टेरिंग बिल पर कंट्रोल्स, मैन्युअल एडजेस्टेबल बीएमएस, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स और मैन्युअल AC कंट्रोल्स के साथ बेहतरीन स्पीकर सिस्टम भी दिया गया है।
सुरक्षा सुविधा में इस एंट्री लेवल गाड़ी में आपके सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।