Mahindra XUV 700 New GST Price: अगर आप महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड की तरफ से आने वाली महिंद्र एक्सयूवी 700 खरीदने की तैयारी कर रहे थे तो फिर यह आपके लिए एक संघार अवसर होने वाला है। नई जीएसटी कानून पास होने के बाद अब महिंद्र एक्सयूवी 700 की कीमत में भारी भरकम गिरावट की गई है। इसके साथ ही अब महिंद्रा XUV 700 की कीमत पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। महिंद्रा xuv 700 एक बेहतरीन आरामदायक और लेटेस्ट फीचर से भरपूर गाड़ी है। आगे महिंद्र एक्सयूवी 700 के नई जीएसटी कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है।
Mahindra XUV 700 New GST Price
महिंद्रा xuv 700 की कीमत में लगभग 1.43 लाख रुपए सस्ती की गई है। जहां पर पहले महिंद्र एक्सयूवी 700 में 48% का जीएसटी लगता था, अब उसे घटा करके 40% कर दिया गया है। और यह 40% जीएसटी महिंद्र एक्सयूवी 700 के शुरुआती वेरिएंट से लेकर के इसका टॉप वैरियंट तक जाती है। इसका शुरुआती वेरिएंट पर आप लगभग 88,900 की बचत करने वाले हैं।

अब भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होकर 25.14 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। महिंद्र एक्सयूवी 700 कई सारे वेरिएंट और कई रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है। आप इसकी बुकिंग अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर के या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं।
Also Read – Highest Mileage Cars In India Under 8 Lakh 2025: कम कीमत में जबरदस्त माइलेज ओर रिफाइन इंजन
इंजन
बोनट के नीचे महिंद्र एक्सयूवी 700 का पावर देने के लिए दो बेहतरीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। पहले 2.00 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 200 Bhp और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है।
इसके अलावा दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो की 185 Bhp और 450 Nm का पावर जेनरेट करता है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा भी कंपनी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के अंदर केवल डीजल वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव की भी तकनीकी दी है, जिसके सहायता से आप खराब रास्ते मैं भी आसानी से जा सकते हैं।
Also Read – Tata punch Review 2025: क्या यह हाइप के लायक है, जाने खरीदने के फायदे
फीचर्स
महिंद्र एक्सयूवी 700 में 10.25 इंच ड्यूल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी ऑफर किया गया है। इसके अलावा भी अतिरिक्त फीचर्स में इसे इलेक्ट्रॉनिक वॉइस एसिस्ट पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार सेट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, खास पीछे की यात्रियों के लिए Ac कंट्रोल्स के साथ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सॉकेट, प्रीमियम साउंड सिस्टम और प्रीमियम क्वालिटी का लेदर सीट फिनिश मिलता है।
वहीं सुरक्षा सुविधा में इस लेवल दो जैसे बेहतरीन ADAS तकनीकी के साथ पेश किया गया है, जिसमें की लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लाइन में वापस लाना और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ आगे और पीछे टकराव से बचाव होता है।