Mahindra Thar हुई 1.35 लाख तक सस्ती, खरीदने से पहले देखें नई कीमत

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग गाड़ियां थार और हाल ही में लॉन्च हुई थार रॉक्स पर GST 2.0 की नई दरें लागू कर दी हैं। इन संशोधित दरों का सीधा असर कीमतों पर पड़ा है। 22 सितंबर 2025 से लागू हुई इस प्राइस लिस्ट के बाद अब ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत हो रही है।

इसे भी पढ़ें- Force Gurkha 5 Door 2025: दमदार पॉवर और परफॉर्मेंस के साथ ऑफ रोडिंग के लिए समझदार विकल्प

Mahindra Thar 3-डोर की कीमतों में कटौती

नई GST प्राइस लिस्ट के अनुसार थार 3-डोर के अलग-अलग वैरिएंट में 81,400 रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये तक की कमी आई है। सबसे ज्यादा गिरावट LX 2WD हार्ड टॉप 1.5L टर्बो पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में दर्ज की गई, जिसकी कीमत 13.16 लाख रुपये से घटकर 11.80 लाख रुपये रह गई है। वहीं, शुरुआती कीमत अब 10.32 लाख रुपये हो गई है। कुल मिलाकर थार 3-डोर 10.30 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है।

Mahindra Thar Roxx की नई कीमत

प्रीमियम ऑफ-रोडर सेगमेंट के लिए उतारी गई थार रॉक्स पर भी GST कट का असर दिखा है। इसके वैरिएंट्स में 73,900 रुपये से लेकर 1.33 लाख रुपये तक की कमी दर्ज हुई है। अब थार रॉक्स की नई कीमतें 12.25 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप मॉडल की कीमत 22.05 लाख रुपये तक जाती है।

ग्राहकों को कितना फायदा

जो ग्राहक पहले थार या थार रॉक्स खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए यह मौका सुनहरा साबित हो सकता है। जहां पहले इन गाड़ियों की कीमतें कई खरीदारों के लिए बजट से बाहर हो रही थीं, वहीं अब नए GST रेट के बाद ये मॉडल ज्यादा किफायती हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- New Mahindra Scorpio 2025: नए तकनीकी के साथ प्रीमियम सुविधाएं और लुक के साथ जबर्दस्त माइलेज

ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में मुकाबला और मजबूत

महिंद्रा थार और थार रॉक्स भारतीय बाजार में ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती हैं। GST दरों में बदलाव के बाद इनकी पोजिशन और मजबूत होने की संभावना है क्योंकि ग्राहक अब इन्हें पहले से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे न केवल ब्रांड की बिक्री बढ़ेगी बल्कि ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में मुकाबला भी और तेज  होगा।

Leave a Comment