Mahindra Scorpio N. अगर आप का सपना एक बड़ी और पावरफुल SUV खरीदने का है, लेकिन कीमत के कारण पीछे हट जाते थे, तो अब यह सपना पूरा करना आसान है। महिंद्रा एंड महिंद्रा आप को ऐसा जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रहा है। जिससे टॉप सेलिंग SUV Scorpio N को आप सिर्फ दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं। इसके बाद बाकी राशि लोन और EMI के जरिए आराम से चुकाई जा सकती है। आइए जानतें है कीमत, फीचर्स और फाइनैंस से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में….
भारतीय बाजार में राज नेताओं और बिजनेस मेन के बीच में ऐसे कई बड़ी गाड़ियां फेमस है, जो आम ग्राहक भी इसे खरीदने का सपना देखते हैं। अब कंपनी ऐसे नए ग्राहकों जबरदस्त ऑफर के तहत कम डाउनपेमेंट पर कार घर लाने का मौका दे रही है।
ये भी पढ़ें-MG Comet EV, बस 500 रुपए में चलाए पूरे महीने, गजब के फीचर्स और रेंज के साथ, इतनी कीमत
कीमत और इंजन खासियत
इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये तक है, जबकि डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी में 1997 सीसी का पेट्रोल इंजन और 2198 सीसी का डीजल इंजन लगा है, जो कि 200 बीएचपी और 130 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। ये वेरिएंट्स रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में हैं।
लोगों को इस कार पर माइलेज क्रमश: 12.17 kmpl और 15.94 kmpl तक है। स्कॉर्पियो-एन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। जोकि बड़ी बात है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नवरात्रि ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
Mahindra Scorpio N Z2 E Petrol फाइनेंस प्लान
स्कॉर्पियो-एन का बेस पेट्रोल वेरिएंट Z2 E मैनुअल है। इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 16.57 लाख रुपये है। अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको लगभग 14.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा। जिससे यह लोन आपको 10% ब्याज दर पर और 5 साल की अवधि के लिए मिलता है, तो आपकी मासिक EMI होगी करीब 30,957 रुपये।
ये भी पढ़ें-Tata Tiago CNG AMT हुई लॉन्च, लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से भरपूर
आप को अगले 60 महीनों तक आपको यह राशि चुकानी होगी। इस दौरान लोन पर कुल ब्याज करीब 4 लाख रुपये देना पड़ेगा। हालांकि आप फेस्टिवल ऑफर और जीएसटी 2.0 के बारे में जानकारी के लिए कंपनी के शोरुम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।