लंबे समय के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो ने सेल्स के मोर्चे पर धमाल मचाया है। सितंबर 2025 में यह SUV देश की टॉप-5 बेस्टसेलिंग कारों की सूची में शामिल रही। वहीं अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार मारुति अर्टिगा को पीछे छोड़ते हुए स्कॉर्पियो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। जहां अर्टिगा 10वें स्थान पर रही। वहीं स्कॉर्पियो चौथे नंबर पर पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब ऐसे मिलेगा ड्रेस भत्ता
टॉप-10 कारों की सितंबर सेल्स रिपोर्ट
सितंबर 2025 में टाटा नेक्सन 22,573 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। दूसरे स्थान पर मारुति डिजायर रही, जबकि तीसरा स्थान हुंडई क्रेटा को मिला। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 18,372 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया। वहीं मारुति अर्टिगा की बिक्री घटकर 12,115 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल की तुलना में 31% की गिरावट दर्शाती है।
GST 2.0 का असर
महिंद्रा स्कॉर्पियो की लोकप्रियता में अचानक आया उछाल GST 2.0 के बाद हुई कीमतों में कमी की वजह से है। कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N दोनों मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में करीब 5.5% से 6% तक की कटौती की है। इससे SUV की अफोर्डेबिलिटी बढ़ी है और बिक्री में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है।
स्कॉर्पियो क्लासिक की नई कीमतें
स्कॉर्पियो क्लासिक के शुरुआती वैरिएंट S 7S (साइड फेसिंग) की पुरानी कीमत 13.76 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 12.97 लाख रुपए हो गई है। यानी ग्राहकों को करीब 79,000 रुपए का फायदा हुआ है। टॉप वैरिएंट S11 की कीमत भी 17.71 लाख रुपए से घटकर 16.70 लाख रुपए रह गई है।
स्कॉर्पियो N की अपडेटेड कीमतें
स्कॉर्पियो N के 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत अब 13.20 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि पहले यह 13.99 लाख रुपए थी। इसी तरह Z8L ADAS वैरिएंट की कीमत 21.35 लाख रुपए से घटकर 19.99 लाख रुपए रह गई है। कुल मिलाकर, स्कॉर्पियो N के सभी वैरिएंट्स में लगभग 80,000 से 1.4 लाख रुपए तक की कटौती की गई है।
दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है। SUV के टॉप वैरिएंट में 4WD सिस्टम दिया गया है। यह SUV ग्लोबल NCAP के नए मानकों के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है।
आकर्षक डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। इसमें नई क्रोम फिनिश ग्रिल, सी-शेप्ड LED DRLs, हेक्सागोनल एयर इनलेट, और टू-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
इसे भी पढ़ें- एशेज 2025 से पहले भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड, बोले– ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर टीम है पिछले 15 सालों में
सुरक्षा और आराम में भी नंबर वन
SUV में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 7-सीटर लेआउट और शानदार सस्पेंशन के कारण यह परिवारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुकी है।
