Mahindra Scorpio N New GST Price : खरीदने का आया सही समय, कीमत हुई 1.45 लाख रुपए सस्ती

Mahindra Scorpio N New GST Price: अगर आप भी भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो N खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं, अब भारत सरकार की नई जीएसटी कानून के बाद नया स्कॉर्पियो खरीदना आपके लिए और भी आसान हो गया है। अब महिंद्र स्कॉर्पियो N की कीमत में 1.45 लाख रुपए की गिरावट की गई है। महिंद्र स्कॉर्पियो N एक पावरफुल और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के साथ आने वाले एक दमदार Suv है। आगे महिंद्र स्कॉर्पियो N की नई कीमत के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। ‌

Mahindra Scorpio N New GST Price

महिंद्र स्कॉर्पियो N के सभी वेरिएंटों की कीमतों के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह जानकारी मैन्युफैक्चर के द्वारा दी गई है। महिंद्र स्कॉर्पियो N के शुरुआती वेरिएंट की कीमत में 81,800 की गिरावट देखने को मिलती है, वहीं टॉप वैरियंट की कीमत में 1.44 लाख रुपए और अधिक सस्ती की कर दी गई है। 

Mahindra Scorpio N New GST Price

VariantPrice
Z2Rs 81,800
Z4Rs 103,500
Z6Rs 106,700
Z8 SRs 110,400
Z8Rs 133,900
Z8 TRs 138,600
Z8 LRs 144,600

जहां पर पहले महिंद्र स्कॉर्पियो N पर पहले 48% का जीएसटी टैक्स लगता था, जिसमें की 28% टैक्स और 20% अतिरिक्त टैक्स लगाया जाता था, क्योंकि महिंद्र स्कॉर्पियो N 4000mm से ऊपर और 1500 सीसी के बराबर इंजन के साथ आता है। लेकिन अब इस पर कुल 40% का ही जीएसटी टैक्स लगने वाला है, भारत सरकार के द्वारा महिंद्र स्कॉर्पियो एंड पर 8% जीएसटी घटाया गया है। 

Mahindra Scorpio N New GST Price

Also Read – 2025 Maruti Suzuki Dzire Vs Honda Amaze: कौन है ज्यादा आरामदायक ओर किसे खरीदने में फायदा

इंजन 

महिंद्र स्कॉर्पियो N को पावर देने के लिए 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 132 Bhp और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, जो की 203 Bhp और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। 

Also Read – Hyundai Exter vs Tata Punch: किसे खरीदने में ज्यादा बुद्धिमानी, कम मेंटनेंस के साथ अधिक फायदा

Price 

वर्तमान में महिंद्रा स्कार्पियो N और की कीमत 13.199 लाख रुपए से शुरू होकर 25.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है, लेकिन नए जीएसटी के बाद इसकी कीमत घटने वाली है। नई जीएसटी कानून 6 सितंबर से ही भारतीय बाजार में लागू है।

Leave a Comment