भारत की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के लागू होने के बाद अपनी पूरी कार रेंज की कीमतों में बदलाव किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। कंपनी की मिड-साइज एसयूवी Mahindra Scorpio N पर अब लाखों रुपये तक की बचत की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Mercedes Benz Maybach SL 680: मार्केट की एक बहुत पसंद की जाने वाली कार और जाने इसके फीचर और लुक्स
Mahindra Scorpio N खरीदने पर कितना होगा फायदा
महिंद्रा की ओर से स्कॉर्पियो एन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। जीएसटी दरों में कमी के चलते अब इस मॉडल को खरीदने पर 82 हजार रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की बचत संभव है।
Mahindra Scorpio N के Z8L वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.45 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं Mahindra Scorpio N के Z8T वेरिएंट पर 1.38 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसके Z8 वेरिएंट पर 1.34 लाख रुपये कम हो गए हैं। Scorpio N के Z8S वेरिएंट पर 1.10 लाख रुपये कम हुए हैं।
Scorpio N के Z6 वेरिएंट पर 1.06 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसके Z4 वेरिएंट पर 1.03 लाख रुपये की बचत होगी। वहीं बेस वेरिएंट Z2 पर 82 हजार रुपये तक की बचत होगी।
GST दरों में बदलाव का असर
पहले स्कॉर्पियो एन पर 48 फीसदी तक जीएसटी लगाया जा रहा था। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इस पर केवल 40 फीसदी जीएसटी लगेगा। टैक्स दरों में यह बदलाव सीधे तौर पर कीमतों में कमी लाता है। यही कारण है कि ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा फायदा मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें- Bajaj Chetak Electric Scooter : अब आपके बजट में आती है 100 कम की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने डिटेल
घोषणा कब हुई
महिंद्रा ने छह सितंबर 2025 को यह घोषणा की थी कि कंपनी अपनी कारों की कीमतों को तुरंत प्रभाव से घटा रही है। इस फैसले का असर उसी दिन की बुकिंग और डिलीवरी पर भी पड़ा। जिन ग्राहकों ने 6 सितंबर को स्कॉर्पियो एन बुक की या डिलीवरी ली, उनकी गाड़ियाँ कम कीमत पर मिलीं।