सिर्फ 3 लाख रुपये में घर लाएं दमदार SUV Mahindra Scorpio N, जानें पूरा प्लान

महिंद्रा स्कॉर्पियो N (Mahindra Scorpio N) अपनी ताकत, प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। यह एसयूवी भारतीय सड़कों पर अपनी मौजूदगी से ही अलग पहचान बना लेती है। कंपनी ने इसे सेफ्टी, परफॉर्मेंस और लक्जरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाते हुए लॉन्च किया है। अगर आप भी इस दमदार SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके नए फाइनेंस प्लान के जरिए यह सपना अब और आसान हो गया है।

इसे भी पढ़ें- बेहद अच्छी खबर! अब अमेजन पर खरीद सकेंगे Royal Enfiled की 350cc रेंज बाइक्स, जानें पूरी जानकारी

Mahindra Scorpio N की कीमत और वेरिएंट्स

Mahindra Scorpio N

महिंद्रा ने Scorpio N को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा है। कंपनी ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के ऑप्शन दिए हैं। यह कई वेरिएंट्स में आती है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरू होकर 24.17 लाख रुपये तक जाती है। हम यहां इसके बेस वेरिएंट Z2 E (पेट्रोल मैनुअल) की बात कर रहे हैं, जो SUV सेगमेंट में सबसे किफायती और भरोसेमंद ऑप्शन है।

स्कॉर्पियो N Z2 E वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13,20,200 रुपये है। इसके साथ 1,32,020 रुपये रोड टैक्स (RTO) के रूप में जोड़े जाएंगे। इंश्योरेंस के लिए 80,133 रुपये और अन्य खर्चों के लिए 13,202 रुपये शामिल होंगे। सभी चार्ज जोड़ने के बाद इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 15,45,555 रुपये हो जाती है। यानी अगर आप 3 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 12,45,555 रुपये का लोन बैंक से लेना होगा।

EMI और ब्याज का पूरा कैलकुलेशन

Mahindra Scorpio N

अगर आप 12,45,555 रुपये का लोन सात साल की अवधि के लिए 10 प्रतिशत ब्याज दर पर लेते हैं तो आपकी मासिक किस्त 20,678 रुपये बनेगी। यानी सात साल में आप कुल 4,91,371 रुपये ब्याज के रूप में बैंक को देंगे। इस तरह इस SUV की कुल कीमत (लोन + ब्याज) 20,36,926 रुपये हो जाएगी। यह एक किफायती और सुविधाजनक ऑप्शन है उनके लिए जो बिना ज्यादा बोझ के एक प्रीमियम SUV खरीदना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- Maruti के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, Ingis पर दे दी कंपनी ने इतने रुपए का बंपर ऑफर

फाइनेंस लेते समय किन बातों का रखें ध्यान

गाड़ी की EMI, ब्याज दर और लोन राशि आपस में जुड़ी होती हैं। अगर आप डाउन पेमेंट बढ़ाते हैं तो EMI घट जाती है। वहीं लोन अवधि कम करने से EMI बढ़ती है, लेकिन कुल ब्याज कम देना पड़ता है। अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं, तो ब्याज की राशि में भी बचत होती है। इसलिए लोन लेते समय अपने बजट और जरूरत के अनुसार टर्म का चयन करना जरूरी है।

Leave a Comment