नए अवतार में Mahindra Scorpio N Facelift की एंट्री! जबरदस्त लुक के साथ ऐसे हैं हाईटेक फीचर्स

Mahindra Scorpio N Facelift. देश में इस समय बिग साइज एसयूवी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट Mahindra अपनी सबसे पॉपुलर SUV Scorpio N है, जो  एक नए रूप में पेश करने की तैयारी में है। भारत में लॉन्च होते ही इस कार ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हासिल की थीं। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन (Scorpio N Facelift) लेकर आ रही है, जिसे हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि यह मॉडल कई नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है।

दरअसल Mahindra अपने पोर्टफोलियो में जबरदस्त एसयूवी को शामिल कर रही है। अब नए अवतार में Scorpio N आ रही है। जिसके लॉन्च होने के बाद में खास पंसद किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-Post Office Scheme: पत्नी के साथ सिर्फ एक बार निवेश करें, हर महीने 9,250 रुपये कमाएं

पहली बार दिखी Scorpio N फेसलिफ्ट

एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिंद्रा इस बार SUV को और मॉडर्न और बोल्ड लुक देने पर काम कर रही है। टेस्टिंग के दौरान नई Scorpio N को काफी हद तक कैमोफ्लेज में देखा गया है, जिससे डिजाइन में काफी जानकारी सामने आई है।

डिजाइन में क्या होगा नया

SUV का ओवरऑल साइज और शेप पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन फ्रंट सेक्शन में बड़े बदलाव की संभावना है। नई Scorpio N में नई रेडिएटर ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, और LED DRL के साथ अपडेटेड हेडलाइट्स मिल सकती हैं। साथ ही नई डिजाइन की टेललैंप्स और अलॉय व्हील्स इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगे। कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इसके “Big Daddy SUV” वाले रोड प्रेजेंस पर कोई असर न पड़े यानी यह अब भी वही दमदार और रॉयल लुक वाली गाड़ी रहेगी।

कुछ ऐसा होगा इंटीरियर

नई Scorpio N के इंटीरियर में इस बार काफी अपग्रेड देखने को मिल सकता है। SUV में मिलने वाला नया बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी पैनोरमिक सनरूफ इसके केबिन को पूरी तरह प्रीमियम बना देगा।

इसके अलावा, महिंद्रा Sony साउंड सिस्टम की जगह Harman Kardon ऑडियो सेटअप दे सकती है, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी देगा।

सेफ्टी और कम्फर्ट में होगी जबरदस्त

कंपनी ने इस फेसलिफ्ट में सेफ्टी पर खास फोकस किया है। नई Scorpio N में ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स को अब केवल टॉप मॉडल तक सीमित न रखकर, मिड वेरिएंट्स तक भी दिया जा सकता है। इसके अलावा, 6-सीटर वेरिएंट में वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स, बेहतर एंबिएंट लाइटिंग, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

पहले जैसा होगा इंजन

Mahindra इस फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन सेटअप को ही जारी रख सकती है। यानी 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो 200 bhp की पावर और 370 Nm टॉर्क के साथ और 2.2L टर्बो डीजल इंजन वाला 172 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क इंजन होगा। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे, साथ ही 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) का विकल्प भी बरकरार रहेगा।

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: एडिलेड में टीम इंडिया करेगी पलटवार, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा करारा जवाब, जानिए इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड

कब तक लॉन्च होगी नई Scorpio N?

Mahindra की योजना इस फेसलिफ्ट मॉडल को 2026 की शुरुआत तक लॉन्च करने की है। कंपनी इसे अपने बढ़ते SUV पोर्टफोलियो में एक और पावरफुल एडिशन के रूप में देख रही है।

Leave a Comment