Mahindra Scorpio 2025: कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी जानकारी

Mahindra Scorpio: अगर बात करें भारत में SUVs की, तो Mahindra Scorpio का नाम हर किसी के जुबान पर आता है। ये गाड़ी सिर्फ दिखने में ही भारी नहीं है, बल्कि चलाने में भी मजा आता है। यह SUV Scorpio हर जगह कमाल करती है। इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि सड़क पर चलते ही एक दम मस्त लगता है।तो आइये जानते है इस SUV के बारे में पूरी डिटेल्स ।

इंजन

इंजन की बात करें तो Scorpio में आपको पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। खासकर डीज़ल इंजन की तो बात ही अलग है – पहाड़ों की चढ़ाई हो या लॉन्ग ड्राइव, सबकुछ दमदार है। इसे चलाते हुए आपको ऐसा लगेगा कि गाड़ी हर हाल में आपके साथ है। पावर इतनी है कि ओवरटेक करना या हाईवे पर तेज़ रफ्तार पकड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। यह गाड़ी सबसे ज्यादा तो UP में देखा जाता है ।

Honda Activa 5G सिर्फ ₹16,000 में, धांसू माइलेज के साथ अभी खरीदें

माइलेज

माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आपको आसानीसे 12-13 km/l देती है और हाइवे पर यह 15-16 km/l तक जा सकती है। मतलब लॉन्ग ड्राइव पर भी बार-बार रिफ्यूलिंग की चिंता नहीं। और सबसे अच्छी बात इतने दमदार इंजन के साथ भी माइलेज बढ़िया है।

परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो Scorpio हर जगह अपना दम दिखाती है। इसकी सस्पेंशन सिस्टम सड़क की हर ऊबड़-खाबड़ को आसानी से संभाल लेती है। ड्राइविंग करते वक्त आपको ऐसा लगेगा कि गाड़ी पर पूरा कंट्रोल है और मज़ा ही अलग है।

₹7.60 लाख में Nissan Magnite Kuro Edition: फीचर्स, माइलेज और परफॉर्मेंस

कीमत

Scorpio की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 12.98 Lakh के आस पास है, कीमत थोड़ी ऊंची हो सकती है, लेकिन ताकत, स्टाइल और कम्फर्ट मिलती है, उसके हिसाब से ये पैसा पूरी तरह वाजिब है। तो दोस्तों अगर आप इसे लेना चाहते है तो आज ही शोरूम से खरीद सकते है

Leave a Comment