PAN से Aadhaar लिंक करना अब बच्चों का खेल, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Aadhaar-PAN Linking: अगर आपके पास पैन कार्ड हैं तो उसको आधार से लिंक करना बेहद ही जरूरी है। इससे आपकी इनकम टैक्स रिटर्न बिना किसी देरी के प्रोसेस हो सके। अगर कोई शख्स नया पैन कार्ड बनवाता है तो उसका अपने आप पैन से ऐड हो जाता है। वहीं जिन लोगों के पा पहले से पैन कार्ड है उनको आधार से लिंक करना बेहद ही जरूरी है सरकार इसके लिए 31 दिसंबर 2025 की आखिरी तारीख तय की है। अगर आप पैन को आधार से लिंक नहीं करेंगे तो आपको भारी जुर्माना या फिर लेट फीस भरनी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर भी नहीं देना पड़ेगा टैक्स, उठाएं सेक्शन 54 और 54F का फायदा!

नए पैन के लिए आधार लिंक क्यों है जरूरी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आधार पैन लिंक को जरूरी किया है क्यों कि काफी लोग टैक्स चोरी करने के लिए एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाते थे या फिर दूसरे पैन कार्ड का उपयोग करते थे। इसके अलावा फर्जी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन करा लेते थे, जिसमें नकली और डुप्लीकेट पैन कार्ड का उपयोग होता था। बता दें मार्च 2024 तक कुल 74 करोड़ पैन कार्डधारक थे, जिनमें से करीब 60.5 करोड़ लोगों ने आधार से पैन लिंक कर लिया था। इससे साफ है कि सरकार पहचान से जुड़ी धोखाधड़ी और टैक्स की चोरी को रोकने पर जोर दे रही है।

आधार नंबर को पैन को कैसे लिंक करें?

इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

इसेक बाद आधार लिंक के ऑप्शन को चुनें और होम पेज पर लिंक आधार पर क्लिक करें।

लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल सेक्शन में लिंक आधार चुनें।

इसके बाद पैन, आधार नंबर और आधार पर लिखा नाम डालें।

अगर आधार कार्ड पर जन्मतारीख है, तो संबंधित बॉक्स को टिक करें।

अब I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI पर टिक करें।

इसके बाद लिंक आधार पर क्लिक करें।

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डालकर वेरिफाई करें।

इसके बाद स्क्रीन पर पॉप-अप आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका आधार सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।

इसे भी पढ़ें: iPhone 17 सबसे कम कीमत पर कैसे खरीदें? यहां देखें सारे ऑफर्स और ट्रिक्स

बिना लॉगिन के करें लिंक

इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल के होम पेज पर जाएं।

इसके बाद लिंक आधार पर क्लिक करें।

अब अपने पैन और आधार नंबर को डालना है।

इसके बाद वेरिफिकेशन पूरा करें और सभी निर्देशों का पालन करें।

सारे निर्देशों का पालन करने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

पैन सर्विस सेंटर से लिंक करें

अगर आप ऑनलाइन या मैसेज से पैन को आधार से लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो NSDL/UTIITSL या फिर किसी अधिकृत पैन सर्विस सेंटर पर जाना है। वहां पर जरूरी फॉर्म और सभी दस्तावेजों को जमा करके मैनुअली आधार को पैन लिंक करा सकते हैं।

 

Leave a Comment