भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार एलआईसी एएओ और एई की प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक चली थी। अब परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को और मजबूत करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, इस तारीख तक चुन सकते हैं UPS से NPS, देखें डिटेल
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
एलआईसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रीलिम परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से सात दिन पहले यानी 26 सितंबर 2025 से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार इन्हें केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट licindia.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी और लिंक भेजा जाएगा। उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल भरकर सीधे कॉल लेटर प्राप्त कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा।
- इसके बाद करियर सेक्शन में उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- डिटेल सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- UPS में पेंशन के आलावा मिलते हैं कई फायदे, जानें पूरी जानकारी
प्रीलिम एग्जाम पैटर्न
एलआईसी एएओ और एई प्रीलिम परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों के लिए अधिकतम 70 अंक निर्धारित हैं। प्रश्नपत्र में रीजनिंग एबिलिटी से 35 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 सवाल और इंग्लिश लैंग्वेज से 30 सवाल शामिल होंगे। परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। खास बात यह है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। केवल वही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे जो प्रीलिम में सफलता प्राप्त करेंगे।