Ladli Behna Scheme 2025: देश में केंद्र और राज्य सरकारें लगातार नई योजनाएँ संचालित कर रही हैं। जिसमें से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं है। इन्हीं योजनाओं में मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) खास है। इस योजना के तहत महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। जल्द ही इस योजना में 1500 रुपए होने वाले हैं।
दरअसल एमपी सरकार के द्वारा राज्य में ऐसी कई स्कीम का संचालन किया जा रहा है। तो वही लाड़ली बहना योजना की शुरुआत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। साथ ही, 2025 के रक्षाबंधन पर सरकार ने 250 रुपये का अतिरिक्त शगुन भी दिया था, जिससे महिलाओं को उस समय कुल 1500 रुपये की किस्त मिली थी।
ये भी पढ़ें-घर पर बनाएं टेस्टी चिवड़ा, शाम की चाय या सफर के लिए परफेक्ट स्नैक
अब मिलेंगे हर महीने 1500 रुपये
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब महिलाओं के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। यानी अब महिलाओं की मासिक सहायता राशि 1250 रुपये से बढ़कर 1500 रुपये हो जाएगी। हाल ही में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को धीरे-धीरे और अधिक आर्थिक सहायता देना है।
इस साल तक मिलेंगे 3000 रुपये
इस योजना में लाभ पा रही महिलाओं के लिए खास बात यह है, कि 2028 तक लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि को 3000 रुपये कर दिया जाएगा। हालांकि राज्य में जब से योजना शुरु हुई हैं, तो विपक्ष ने सवाल उठाए थे कि पैसा कहाँ से आएगा और यह योजना कब तक चलेगी। लेकिन मौजूदा समय मेंसरकार ने यह साबित कर दिया है कि योजना सिर्फ चुनावी वादे तक सीमित नहीं, बल्कि लंबे समय तक चलने वाली पहल है।
लाड़ली बहना योजना की पात्रता
अगर कोई महिला इस योजना में लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ पात्रता शर्त रखी गई हैं।
ये भी पढ़ें-Vivo T3x 5G: सिर्फ ₹12,499 में 8GB RAM, 6000mAh बैटरी और 5G परफॉर्मेंस वाला बजट फोन
लाड़ली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं भी इस योजना का फायदा उठा सकती हैं।
21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं।
किसी भी वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
स्वयं या परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो।
आवेदन करने वाली महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से कम भूमि हो।
लाड़ली बहना योजना के लिए आयु सीमा 21 से 59 साल तक होनी चाहिए।