Kisan Credit Card: देश में खेती से जुड़े किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए सरकार लगातार कई योजनाएं चला रही है। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी स्कीमें प्रमुख हैं। खासतौर पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का उद्देश्य किसानों को साहूकारों के कर्ज से बचाना और उन्हें सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है।
इसे भी पढ़ें- Apple Event 2025 में खुला बड़ा राज, iPhone 17 Air और Watch Series 11 में ये नई टेक्नोलॉजी
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कितना मिलता है लोन
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। पहले इसकी अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। इसमें 3 लाख रुपये फसल उत्पादन के लिए और 2 लाख रुपये खेती से जुड़े अन्य खर्चों के लिए मिलते हैं। लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज दर रखी गई है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर 2 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और समय पर भुगतान करने पर 3 प्रतिशत बोनस देती है। इस तरह किसान केवल 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन का लाभ उठा सकते हैं, जो देश में उपलब्ध सबसे सस्ता कृषि ऋण माना जाता है।
यूपी में चल रहा महाभियान
किसानों तक यह योजना समय पर पहुंचे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार 31 जुलाई तक विशेष महाभियान चला रही है। सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद किसान किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़कर खेती, पशुपालन, बागवानी और घरेलू जरूरतों के लिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।
कौन बनवा सकता है किसान क्रेडिट कार्ड
यह योजना छोटे और सीमांत किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी, रेशम पालन और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह और जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी जैसे पहचान पत्र की आवश्यकता होती है। इन्हें पहचान और पते के प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत करना होता है।
इसे भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Fusion Review Hindi: देखिए क्या है खास या फिर है ये फोन सिर्फ टाइम पास ?
कैसे करें आवेदन
- इसके लिए किसान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड दिखेगा।
- जैसे ही किसान क्रेडिट पर क्लिक करते ही अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अप्लाई पर क्लिक करते ही एक नया पेज दिखाई देगा।
- इसके बाद डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
- आपको एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दिखाई देगा।
- अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो 5 दिनों के अंदर बैंक से आपसे संपर्क करेगा।