Kia Carens Clavis 2025 HTX(O): फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत की डिटेल

Kia Carens Clavis 2025: किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार Carens Clavis को अब और शानदार बना दिया है। कंपनी ने इसे और पॉपुलर बनाने के लिए नया टॉप-एंड HTX (O) वैरिएंट और 6-सीटर ऑप्शन लॉन्च किया है। यानी अब फैमिली वालों के लिए स्पेस, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी तीनों कुछ ज्यादा ही बढ़िया हो गया है। नए वैरिएंट्स के साथ यह कार अब 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। और हां, इसकी सेल 13 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है।

फीचर्स

फीचर की बात करें तो इस नए HTX (O) वैरिएंट में कुछ ऐसी चीजें हैं जो इसे और खास बनाती हैं। जैसे कि BOSE 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्राइव मोड सेलेक्ट – ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड, स्मार्ट रिमोट इंजन स्टार्ट और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड।

2025 में खरीदें MG Windsor EV Inspire Edition – सिर्फ 300 यूनिट्स उपलब्ध

इसके अंदर का कम्फर्ट भी टॉप क्लास है। डुअल पैनोरामिक डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकेंड रो की वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल सीट्स और सभी रो में रूफ-माउंटेड एयर वेंट्स, लंबी ड्राइव पर भी पूरा फैमिली अनुभव देती हैं।

इंजन और माइलेज

Carens Clavis अब 1.5L टर्बो GDi इंजन के साथ आती है, जिसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है। ये इंजन पावरफुल होने के साथ-साथ शहर में आराम से ड्राइव करने के लिए भी परफेक्ट है। माइलेज की बात करें तो यह कार पेट्रोल में लगभग 16-17 km/l देती है। यानी लंबी ड्राइव और रोजमर्रा के यूज में दोनों ही काम आएगी।

Kawasaki ने लॉन्च की नई Ninja 250 और Z250 – देखें कीमत, इंजन और नए फीचर्स

प्राइस और वैरिएंट

HTX (O) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.26 लाख रुपये है। इसके साथ ही HTK+, HTK+(O) और HTX(O) में भी अब 6-सीटर ऑप्शन मिल रहा है। कुल मिलाकर, Carens Clavis अब फैमिली के लिए ज्यादा फ्लेक्सिबल, कम्फर्टेबल और प्रीमियम बन गई है।

Leave a Comment