Join Indian Army Rally 2025: अगर आप भारतीय सेना (indian army) में भर्ती होने की तैयारी में लगे हैं तो फिर यह खबर किसी गुड न्यूज की तरह साबित होगी. भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना साकार कर सकते हैं. यह आर्मी रिक्रूटमेंट रैली राजस्थान के 18 जिलों के लिए आयोजित होने वाली है. इसके लिए सरकार की तरफ से तारीख भी निर्धारित कर दी है.
29 अक्तूबर से यह शुरू होगी. एक आधिकारिक राज्य सूचना अधिकारी की मानें तो राजस्थान के 18 जिलों के लिए इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली की तैयारी का काम पूरी तरह शुरू हो चुका है. यह 29 अक्तूबर से शुरू होगा. राजस्थान में इस वर्ष की तीसरी सेना भर्ती रैली 29 अक्तूबर से 6 नवंबर तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा, कोटा में आयोजित होने वाली है.
इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका
युवाओं को जानकर खुशी होगी कि राजस्थान के जिन 18 जिलों के लिए आयोजित की जाएगी. इनमें ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर को शामिल किया गया है. इन जिलों के युवाओं को भर्ती रैली की तैयारी शुरू कर देनी जरूरी है.
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तों का पालन करना पड़ेगा. रैली में वह कैंडिडेट शामिल हो सकेंगे जो सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे. वहीं, इस रैली के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, और अग्निवीर ट्रेड्समैन कैटेगरी के लिए कॉल-अप जारी करने का काम किया गया है.
जानिए फिटनेस टेस्ट में क्या होगा?
भर्ती रैली स्थल पर युवाओं को शारीरिक माप पूरी करनी पड़ेगी. फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट के चार फेज शामिल होंगे.
कौन से कागज जरूरी
संबंध प्रमाण पत्र, सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, प्रायोजन प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, आधार कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटो, खेल और एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), एडमिट कार्ड या कॉल-अप कार्ड आदिक का होना जरूरी है.