Jeep Meridian Facelift 2025: अमेरिकन कार कंपनी जीप भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन जीप मेरिडियन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिस की भारतीय सड़कों पर पूर्ण छलावरण के साथ परीक्षण करते हुए देखा गया है। कुछ समय पहले ही जितने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन रेगुलर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया है। आगे नई जनरेशन जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में क्या-क्या परिवर्तन होने वाले हैं उसके बारे में जानकारी दी गई है।
नया डिजाइन के साथ
नई जनरेशन जीप मेरिडियन में हमें कई परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें सामने की तरफ संशोधन किया जाने वाला है। सामने की तरफ सिल्वर फिनिश के साथ नया बंपर और एकीकृत एलइडी डीआरएल के साथ नया हेडलाइट सेटअप, फोग लाइट सेटअप अजीब की पुरानी चली आ रही सिक्स स्लॉट ग्रिल मिलने वाला है। परीक्षण के समय इसके बंपर पर रडार सिस्टम को भी देखा जा सकता है जो की ADAS तकनीकी का संकेत देती है।
वही साइड प्रोफाइल में इसे अब एक नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। पीछे की तरफ बीच में नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ एलईडी तेल लाइट सेटअप और स्टॉप लैंप माउंट मिलने वाला है। इसके इसके अलावा पूर्ण छलावरण से ढके होने के कारण और डिजाइनों का पता नहीं चलता है।
ओर प्रीमियम केबिन डिजाइन
सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं है कंपनी इसके केबिन में भी परिवर्तन करने वाली है। इसकी केबिन की भी जासूसी छवि सामने आई है। नई जनरेशन जीप में मेरीडन को अब एक नया सेट के साथ पेश किया जाएगा। हालाकि की जासूसी छवि को गौर से देखने के बाद यह पुरानी जेनरेशन मेरिडियन के समान प्रतीत होती है। प्रेगनेंसी के साथ इसमें कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की इसके अलावा डैशबोर्ड लेआउट पर भी छलावरण का प्रयोग किया गया है, उम्मीद किया जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट में भी परिवर्तन किया जाने वाला है।
नई तकनीकी
Jeep Meridian में सुविधाओं की बात करें तो इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्ट कार तकनीकी, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, नई स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और एंबिएंट लाइटिंग मिलने वाला है।
नई सुरक्षा तकनीकी से लैस
सुरक्षा सुविधा में अब इसे ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर चेतावनी, आगे और पीछे टकराव से बचाव और ट्रैफिक अलर्ट चेतावनी शामिल है। इसके अलावा भी सुरक्षा सुविधा में से मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है।
New Alto 800 2025 अब करेंगी कमाल, करने फिर से राज, जबर्दस्त माइलेज के साथ सस्ती कीमत पर होगी लॉन्च –
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे से सामान इंजन विकल्प के साथ संचालित किए जाने की संभावना है। वर्तमान में इसे 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 170 Bhp और 350 Nm का टॉप जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर गियर बॉक्स के साथ आता है। इस इंजन विकल्प को फोर व्हील ड्राइव किया गया है जो की इसके टॉप वैरियंट के ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है। यही इंजन विकल्प का प्रयोग जीप कंपास में भी किया जाता है। हालांकि जीप कंपास में भी इस इंजन विकल्प को अधिक पावर देने के लिए तूने किया गया है।
New Porsche Cayenne GTS हुई लॉन्च, 2 करोड़ की कीमत के साथ रॉकेट जैसी जबर्दस्त पॉवर –
नई कीमत की जानकारी
जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 22.33 लाख रुपए से 36.21 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ओर भारत सरकार की नई GST 2.0 नीति के बाद इसकी कीमत में 2.47 लाख रुपए की कमी आई है। इसके अलावा अभी वर्तमान में जीत मेरिडियन पर लगभग 2,00,000 का अतिरिक्त ऑफर भी दिया जा रहा है, जो कि केवल कुछ समय तक ही मान्य रहने वाला है।