नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज की असली परीक्षा उसके लंबे स्पेल और लगातार प्रदर्शन से होती है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर के 50 मैच पूरे कर लिए हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 226 विकेट झटके हैं। बुमराह का ये रिकॉर्ड वाकई शानदार है, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर मैच विदेशी पिचों पर खेले हैं, जहां भारतीय गेंदबाजों को सफलता पाना आसान नहीं होता।
हालांकि, अगर हम आंकड़ों की बात करें तो 50 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह 12वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने पहले 50 टेस्ट में 262 विकेट झटके थे। लिली का ये रिकॉर्ड आज भी कई दशकों बाद कायम है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 70 मैचों में 355 विकेट लिए थे।
दूसरे नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन, जिन्होंने 50 टेस्ट के बाद 260 विकेट अपने नाम किए थे। स्टेन ने कुल 93 टेस्ट में 439 विकेट झटके थे और उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे घातक फास्ट बॉलरों में गिना जाता है। तीसरे स्थान पर उनके ही हमवतन एलन डोनाल्ड हैं, जिन्होंने 50 टेस्ट तक 251 विकेट लिए थे।
वहीं, चौथे नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनुस हैं, जिन्होंने अपने पहले 50 मैचों में 244 विकेट लिए थे। उनके बाद पांचवें स्थान पर हैं वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल, जिनके नाम 239 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने 235, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ ने 234 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।
आठवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं, जिन्होंने 233 विकेट झटके। उनके बाद पाकिस्तान के इमरान खान और इंग्लैंड के एलेक बेडसर हैं, जिनके नाम 232 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 50 टेस्ट में 229 विकेट लिए थे और इसके ठीक बाद आता है भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम, जिनके पास 226 विकेट हैं।
बुमराह की फिटनेस, सटीक लाइन-लेंथ और यॉर्कर की महारत उन्हें भविष्य में इस लिस्ट में और ऊपर ले जा सकती है। जिस तरह उन्होंने विदेशी पिचों पर असर दिखाया है, उससे लगता है कि आने वाले सालों में वे भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन सकते हैं।