32MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आया itel Super 26 Ultra

itel Super 26 Ultra को कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश किया है। फोन में 6.78-इंच का बड़ा 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। रेन-प्रूफ फीचर की वजह से गीले होने पर भी स्क्रीन काम करती है। पतले डिजाइन के साथ यह फोन सिर्फ 6.8 एमएम मोटा है।

itel Super 26 Ultra प्रोसेसर और स्टोरेज

यह स्मार्टफोन 6 एनएम यूनिसॉक T7300 चिपसेट पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई परेशानी नहीं होती। itel Super 26 Ultra को चार रंगों में लॉन्च किया गया है, बेज, ब्लू, गोल्ड और ग्रे।

Itel Super 26 Ultra: 144Hz Curved AMOLED, 6000mAh battery, UNISOC T7300 CPU  | NoypiGeeks

कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। AI कैमरा इरेजर और सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लंबे समय तक बैकअप देने के साथ कंपनी का दावा है कि यह फोन 6 साल तक “स्थिर परफॉर्मेंस” देगा।

AI फीचर्स और कनेक्टिविटी

itel Super 26 Ultra में कंपनी का इन-हाउस AI असिस्टेंट “सोला” दिया गया है। फोन में NFC, वाई-फाई, ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए IR ट्रांसमीटर भी शामिल है।

itel Super 26 Ultra price

रिपोर्ट्स के अनुसार, itel Super 26 Ultra नाइजीरिया में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और 15 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। बांग्लादेश में 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 14,900 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 15,900 रुपये है।

Leave a Comment