Credit Card. आज के आर्थिक युग में हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। लोगों को क्रेडिट कार्ड से महीने में आई जरुरतों को पूरा करने के लिए रकम मिल जाती है। जिससे डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग करना आसान हो जाता है। तो वही, पहली नौकरी शुरू करने वाले युवाओं के लिए क्रेडिट कार्ड लेना रोमांचक और आकर्षक विकल्प लगता है। लेकिन सवाल ये है कि करियर की शुरुआत में क्रेडिट कार्ड लेना स्मार्ट फैसला है या फिर जोखिम भरा कदम? आइए जानते हैं इसके फायदे, नुकसान और किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड अगर सही तरीके से यूज किया जाए तो बड़े फायदेमंद हो सकता है, हालांकि अगर आप ने समय पर पेमेंट नहीं किया है, कर्ज के जाल में तक फंस सकते हैं। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe के हेड ऑफ पेमेंट्स, दीप अग्रवाल का कहना है कि करियर की शुरुआत में क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना लंबे समय में वित्तीय स्थिरता और बेहतर लोन शर्तों की नींव रखता है। आइए जानतें है क्रेडिट कार्ड क्यों है जरूरी?
ये भी पढ़ें-फेक लोन और फ्रॉड से बचाएगा नया Pan Card 2.0, सिर्फ इतने में घर बैठे करें अपग्रेड!
1. क्रेडिट हिस्ट्री बनाने का मौका
करियर की शुरुआत में क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करने से एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनती है। समय पर बिल भरने से आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है, जो भविष्य में होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने के समय काम आता है।
2. आपातकाल में पैसों की मदद
अचानक मेडिकल खर्च या किसी जरूरी वित्तीय जरूरत के समय क्रेडिट कार्ड मददगार साबित हो सकता है। यह एक तरह का बैकअप प्लान है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है।
3. वित्तीय अनुशासन
क्रेडिट कार्ड जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने पर फाइनेंशियल डिसिप्लिन लाता है। हर महीने बिल समय पर भरना और लिमिट के भीतर रहकर खर्च करना युवाओं को बजट मैनेजमेंट और पैसों की समझ सिखाता है।
हालांकि आप को ऐसी जरुरी बातों का भी ध्यान रखना होगा, जिससे क्रेडिट कार्ड लेने फायदेमंद हो सकता है। जिसके बारे में आप को बताते हैं।
ज्यादा कार्ड लेने से बचें- पहली नौकरी में कई बार युवा आकर्षण में आकर एक साथ कई क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। यह कदम नुकसानदायक साबित हो सकता है। शुरुआत में सिर्फ एक कार्ड लें और उसे समझदारी से इस्तेमाल करें।
समय पर करें भुगतान- अगर बिल समय पर नहीं भरा गया, तो उस पर भारी ब्याज और पेनाल्टी लग सकती है। लगातार देरी करने से क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है। इसलिए कोशिश करें कि हर महीने पूरा बिल समय पर चुका दें।
ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price: सातवें आसमान पर बिक रहे पेट्रोल-डीजल, जानें 1 लीटर का ताजा रेट
सोच समझ कर सही कार्ड चुनें- हर कार्ड के अपने फायदे होते हैं। अगर आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ई-कॉमर्स रिवॉर्ड वाला कार्ड लें, अगर पेट्रोल पर खर्च ज्यादा है तो फ्यूल कार्ड चुनें। यानी कार्ड का चुनाव अपनी खर्च करने की आदतों के हिसाब से करें।