IRCTC. अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए अक्सर IRCTC पर टिकट बुक करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। अक्टूबर 2025 से भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब टिकट बुक करने के लिए सिर्फ अकाउंट बनाना ही काफी नहीं होगा, बल्कि आधार वेरिफिकेशन कराना भी अनिवार्य हो गया है।
रेलवे ने बताया है, यह कदम टिकट कालाबाजारी और एजेंट्स की धांधली रोकने के लिए उठाया गया है। अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया, तो आप टिकट बुकिंग में मिलने वाले 15 मिनट के एक्स्ट्रा एडवांटेज से वंचित रह जाएंगे। जी हां आप को बड़ी परेशानी हो सकती है।
क्या है IRCTC का नया नियम?
अब रेलवे ने टिकट बुकिंग का नया नियम लागू किया है जिसके तहत सुबह 11:00 से 8:15 बजे तक टिकट बुक करने की अनुमति सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स को ही दी जाएगी। यानि, इस अवधि में एजेंट्स, फर्जी अकाउंट्स और बिना आधार लिंक वाले यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कियह नियम सभी क्लासेस एसी और नॉन-एसी दोनों पर लागू होगा।
सामान्य ट्रेनों की बुकिंग
भारतीय रेलवे अपनी सामान्य ट्रेनों की बुकिंग यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले खोल देता है। सामान्य टिकटों के लिए एडवांस बुकिंग डेवी आधी रात को 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर अगली रात को 11 बजकर 45 मिनट तक चलती है। ऐसे में अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करनी है, तो आपका आधार आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
काउंटर बुकिंग के नियमों में भी बदलाव
केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुकिंग के नियमों में भी अब सख्ती लाई गई है। अब अगर आप पीआरएस काउंटर से टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको भी आधार और ओटीपी वेरिफिकेशन कराना होगा।
यह नियम उस स्थिति में भी लागू होगा जब कोई व्यक्ति किसी और यात्री के लिए टिकट बुक करता है। उस स्थिति में यात्री का आधार नंबर और मोबाइल ओटीपी देना अनिवार्य होगा।
ऐसे करें IRCTC अकाउंट में आधार लिंक
ये भी पढ़ें-Weather Alert: गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
अगर आपने अभी तक आधार लिंक नहीं किया है, तो यह काम कुछ मिनटों में ऑनलाइन किया जा सकता है।
- सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- अब “माय प्रोफाइल (My Profile)” सेक्शन में जाएं और “लिंक योर आधार / आधार KYC” पर क्लिक करें।
- यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नाम भरें।
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे दर्ज कर “सबमिट” करें।
- अब आपका अकाउंट आधार वेरिफाइड हो जाएगा।