IRCTC की खास गौरव ट्रेन, कराएगी दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, जानें किराए से लेकर बुकिंग की डिटेल

इंडियन रेलवे (Indian Railway) केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने देशभर के तीर्थ यात्रियों के लिए एक नया आध्यात्मिक सफर पेश किया है। इस पैकेज का नाम है “रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा।” भारत गौरव ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी। यह यात्रा 9 दिन और 10 रातों की होगी, जिसमें धार्मिक अनुभवों के साथ दक्षिण भारत की संस्कृति का भी आनंद मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के सामने 10 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब ‘हिटमैन’

ट्रेन का रूट और प्रमुख दर्शनीय स्थल

IRCTC

भारत गौरव ट्रेन की यह यात्रा तिरुपति से शुरू होकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के प्रमुख तीर्थ स्थलों तक जाएगी। सबसे पहले यात्री तिरुपति में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर और देवी पद्मावती मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद यात्रा रामेश्वरम पहुंचेगी, जहां भगवान रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडि के दर्शन होंगे।

अगला पड़ाव मदुरई होगा, जहां प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद यात्री कन्याकुमारी पहुंचेंगे, जहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम और कन्याकुमारी मंदिर का भ्रमण किया जाएगा। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा तिरुवनंतपुरम, जहां यात्री पद्मनाभस्वामी मंदिर और कोवलम बीच का आनंद लेंगे।

यात्रा की अवधि और तारीख

यह यात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगी। पूरे सफर में यात्रियों को आरामदायक और संतुलित शेड्यूल दिया गया है, ताकि मंदिर दर्शन, लोकल साइटसीइंग और विश्राम के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

पैकेज की कीमत और सुविधाएं

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस टूर पैकेज की कीमत क्लास और आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग तय की है। वयस्कों के लिए स्लीपर क्लास का किराया 18,040 रुपये प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी का 30,370 रुपये और सेकेंड एसी का 40,240 रुपये है। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए स्लीपर क्लास का किराया 16,890 रुपये, थर्ड एसी का 29,010 रुपये और सेकेंड एसी का 38,610 रुपये रखा गया है।

इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, भोजन, होटल ठहराव, लोकल ट्रांसपोर्ट और साइटसीइंग सभी शामिल हैं। यात्रियों को एसी और नॉन एसी वेरिफाइड होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी। साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन और हर स्थल पर अनुभवी गाइड की सुविधा भी दी जाएगी।

कैसे करें बुकिंग

रामेश्वरम-तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम रीजनल ऑफिस के जरिए की जा सकती है। आईआरसीटीसी का कहना है कि यह पैकेज जल्दी भर जाता है, इसलिए इच्छुक यात्रियों को जल्द बुकिंग करवाने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana Update: क्या दीवाली पर मिल सकती है किसानों को 21वीं किस्त या होगी देरी, यहां जानें सही जानकारी

यात्रियों के लिए खास अनुभव

IRCTC

इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक स्थलों का भ्रमण नहीं, बल्कि दक्षिण भारत की संस्कृति, भोजन, परंपरा और ऐतिहासिक धरोहरों से परिचय कराना भी है। पूरे टूर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को एक यादगार, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव मिले।

Leave a Comment