IRCTC New Rule. देश त्योहारों का सीजन शुरू होते ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से लाखों यात्री अपने घर लौटने की तैयारी करने लगते हैं। दिवाली और छठ जैसे पर्वों पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। ऐसे समय में टिकटों की कमी और लंबी वेटिंग लिस्ट सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। जिससे हर कोई अपने घर जानें के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करता है। लेकिन इस बार रेल मंत्रालय और IRCTC ने एक नया नियम लागू किया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
आप को बता दें कि रेल मंत्रालय ऐसे समय पर जरुरी कदम उठाता है, बल्कि कई नई रेल का संचालन भी करता है। ऐसे में जरुरी यह है कि लोगों को ऐसी खास जानकारी से अपडेट रह जाए।
ये भी पढ़ें-PM Kisan Yojana: इस बार दिवाली से पहले मिल सकती है 21वीं किस्त! किसानों को ये काम करना जरूरी
60 दिन पहले तक टिकट बुकिंग की सुविधा
अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आज (20 सितंबर 2025) से यात्री 18 नवंबर 2025 तक की यात्रा की टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसा करने से त्योहारों के समय आखिरी वक्त में टिकट न मिलने की परेशानी काफी हो जाएगी। इसके साथ ही यात्री IRCTC के इस कदम से यात्री अब अपनी आगे और वापसी दोनों टिकट पहले से बुक कर सकेंगे। इससे त्योहार के बाद की भीड़ और वेटिंग लिस्ट की परेशानी होगी।
1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
IRCTC का नया प्रावधान 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। इसके तहत बुकिंग खुलने के शुरुआती 15 मिनट तक टिकट केवल आधार वेरीफाइड IRCTC अकाउंट से ही बुक किए जा सकेंगे। दरअसल IRCTC के इस इस कदम का उद्देश्य एजेंट्स और बॉट्स द्वारा टिकटों की हो रही धांधली को रोकना है, ताकि सामान्य यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सके।
बिहार और पूर्वी यूपी की प्रमुख ट्रेनें
ध्यान देने वाली बात तो यह है कि इस त्योहारों के मौसम में पटना, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और चंपारण जैसे इलाकों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। जिससे इन रुट पर जानें के लिए यात्रिइन प्रमुख ट्रेनों पर नजर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-1.50 लाख रुपए की आसान कीमत पर खरीदे Maruti ALTO 800, सस्ती कीमत पर बेहतरीन माइलेज कार
- दिल्ली से पटना (राजधानी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस)
- दिल्ली से वाराणसी (काशी-विश्वनाथ, शताब्दी, पूर्वांचल एक्सप्रेस)
- दिल्ली से गोरखपुर (साप्ताहिक स्पेशल और नियमित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें)
- दिल्ली से लखनऊ (शताब्दी, अवध-गंगा एक्सप्रेस)
- दिल्ली से मोतिहारी/हाजीपुर (चंपारण हमसफर, सप्तक्रांति एक्सप्रेस)
खास बात तो यह है कि रेलवे हर साल त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC वेबसाइट और ऐप पर नियमित रूप से जानकारी चेक करते रहें।