Amazon Great Indian Festival Sale में iQOO Z10 Lite 5G ग्राहकों के लिए बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन पर ऐसा ऑफर रखा है कि बजट सेगमेंट में यह स्मार्टफोन खरीदना और भी आसान हो जाएगा।
सेल में मिल रहा है डिस्काउंट
इस सेल में iQOO Z10 Lite 5G सिर्फ ₹8,999 से शुरू हो रहा है। कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स पर ₹1,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर करीब ₹10,000 तक का फायदा भी मिल सकता है।
कैशबैक और EMI ऑप्शंस
अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो 5% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही फोन को EMI ऑप्शंस के जरिए भी खरीदा जा सकता है, जिससे बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
प्राइस और वैरिएंट्स
iQOO Z10 Lite 5G को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ₹9,999, 6GB RAM + 128GB ₹10,999 और 8GB RAM + 256GB ₹12,999 में था। लेकिन अब डिस्काउंट के बाद यह फोन केवल ₹8,999 से शुरू हो रहा है। टॉप मॉडल भी ₹11,999 में मिल रहा है।
डिस्प्ले और परफॉरमेंस
इस फोन में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
कब से शुरू होगी सेल
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन की सेल 22 सितंबर से Amazon Prime Members के लिए शुरू होगी। जबकि 23 सितंबर से यह सभी ग्राहकों के लिए लाइव हो जाएगी।