चीन की कंपनी iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 11 की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है और इसे पिछले साल के सफल मॉडल iQOO Neo 10 का सक्सेसर बताया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
iQOO Neo 11 को लेकर जारी किए गए टीजर में इसका प्रीमियम डिजाइन नजर आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और ब्लू कलर वेरिएंट दिखाया गया है, जिसमें ‘फ्लोटिंग मिरर डिजाइन’ और मैट मेटल फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल सैटिन AG ग्लास से बना है, जिससे यह और भी आकर्षक दिखता है।
कंपनी ने बताया कि iQOO Neo 11 में नीऑन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो फोन को लाइट पड़ने पर चमकदार बनाती है। यह मॉडल पिक्सेल स्क्वायर ऑरेंज, शैडो ब्लैक और लाइट व्हाइट कलर वेरिएंट में भी लॉन्च होगा।
दमदार डिस्प्ले और बैटरी
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo 11 में 2K+144Hz BOE Q10+ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। डिस्प्ले में AR फिल्म टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम लेवल का व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका 7500mAh का पावरफुल बैटरी पैक है, जो लंबा बैकअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करेगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
iQOO Neo 11 को हाई-एंड Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए एक परफेक्ट डिवाइस बनाता है। फोन में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रहेगा।
100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन मिनटों में चार्ज होकर लंबे समय तक चलेगा। इस वजह से iQOO Neo 11 को फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन कहा जा रहा है।
