फेस्टिव सीजन में अगर आप नया iPhone लेने का सपना देख रहे हैं, तो अब वह पूरा होने वाला है। ControlZ लेकर आया है अपनी शानदार Great Value Days Sale, जिसमें ग्राहक बेहद कम कीमत पर रिन्यूड iPhones खरीद सकते हैं। कंपनी का मकसद है कि इस Diwali हर यूज़र को बेहतरीन क्वालिटी वाला iPhone मिले, वह भी बजट में।
Offers and Discounts
ControlZ की Great Value Days सेल 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को iPhone मॉडल्स ₹7,999 की शुरुआती कीमत से मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि OneCard और HDFC Bank कार्डधारकों को इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा, जबकि Bajaj Finserv और SnapMint के जरिए आसान EMI विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे। वहीं, छात्रों और युवा खरीदारों के लिए UNiDAYS के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर रखे गए हैं। इस तरह यह सेल हर यूज़र ग्रुप के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है।
iPhone की कीमतें और वैरिएंट्स
ControlZ ने इस बार हर बजट रेंज में iPhone मॉडल्स को शामिल किया है। iPhone 8 ₹7,999 से शुरू होकर iPhone 15 ₹33,249 तक उपलब्ध है। वहीं iPhone 11 सिर्फ ₹14,999 में और iPhone 13 ₹24,999 में खरीदा जा सकता है। जो लोग प्रीमियम मॉडल्स की तलाश में हैं, उनके लिए iPhone 14 Pro ₹54,999 की कीमत पर दिया जा रहा है।
री-न्यूड क्वालिटी और वारंटी
ControlZ हर iPhone को अपने RenewHub में 300 से अधिक AI-पावर्ड टेस्ट्स के जरिए चेक और रीस्टोर करता है। कंपनी का दावा है कि हर डिवाइस 100% बैटरी हेल्थ और लाइक-न्यू कंडीशन में ग्राहकों तक पहुंचता है। साथ ही, इन पर 18 महीने तक की वारंटी दी जाती है। ControlZ का कहना है कि वे “Refurbished” नहीं बल्कि “Renewed” कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को भरोसेमंद और नई जैसी क्वालिटी मिले।