iPhone 17 Pre Booking इंडिया में शुरू, जानें कैसे करें बुकिंग और कब मिलेगी डिलीवरी

भारत में iPhone 17 सीरीज की iPhone 17 Pre Booking 12 सितंबर से शुरू हो रही है। वहीं बिक्री और डिलीवरी 19 सितंबर से शुरू होगी। ग्राहक apple.in के अलावा Amazon, Flipkart और Reliance Digital जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही Imagine और Unicorn जैसे Apple ऑथराइज्ड रीसेलर्स भी बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं।

ऑफलाइन स्टोर्स से बुकिंग

अगर आप ऑफलाइन खरीदारी पसंद करते हैं, तो दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में स्थित Apple रिटेल स्टोर्स पर जाकर भी iPhone 17 Pre Booking कर सकते हैं। यहां पर सीधा डेमो देखने और बुकिंग करने का फायदा मिलेगा।

iPhone 17 Series के मॉडल्स

Apple ने इस बार चार मॉडल लॉन्च किए हैं- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air। इन सभी में नया A19 चिपसेट, अपग्रेडेड कैमरा, बड़ी बैटरी और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। डिजाइन के मामले में iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone बन गया है।

कीमत और वेरियंट्स

iPhone 17 का बेस मॉडल भारत में 82,900 रुपये से शुरू होता है और इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है। iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। इसके अलावा iPhone 17 Pro Max का नया 2TB वेरियंट भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 2,29,900 रुपये है। यह भारत का पहला iPhone है जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है।

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस

Apple ने इस बार ग्राहकों के लिए बैंक कैशबैक और EMI प्लान भी दिए हैं। पुराने iPhone यूजर्स अपने डिवाइस को एक्सचेंज करके नया iPhone लेने पर अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे खरीदारी थोड़ी किफायती हो जाएगी।

Leave a Comment