iPhone 17 Launch: एपल आईफोन 17 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

iPhone 17 Launch: एपल ने अपने इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी लोग नए डिजाइन और फीचर्स को लेकर उत्साहित थे। कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं।

iPhone 17 की कीमत

iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर तय की गई है। भारत में इसकी कीमत लगभग 82,900 रुपये तक हो सकती है। वहीं iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर तक होगी। भारत में इनकी कीमतें क्रमशः 1.29 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये तक रखी जा सकती हैं। प्री-ऑर्डर की शुरुआत 12 सितंबर से होगी और 19 सितंबर से डिलीवरी और स्टोर्स में बिक्री शुरू हो जाएगी।

iPhone 17 का डिस्प्ले

इस बार एपल ने डिस्प्ले को और बेहतर बनाया है। iPhone 17 में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली प्रोमोशन डिस्प्ले दी गई है। यह आईफोन 16 की तुलना में बड़ी और अधिक स्मूद है। इससे वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव और शानदार हो गया है।

Apple Launches iPhone 17 Pro: Sustainable Design, Bigger Storage and Global  Rollout

iPhone 17 का कैमरा

आईफोन 17 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 24 मेगापिक्सल का नया सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह अब तक का एपल का सबसे बड़ा फ्रंट कैमरा सेंसर है। इससे फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव और बेहतर होगा।

iPhone 17 का प्रोसेसर

कंपनी ने इसमें नया A19 चिप दिया है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। एपल का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज और पावरफुल चिप है।

iPhone 17 की बैटरी और चार्जिंग

आईफोन 17 की बैटरी को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया गया है। इसमें 25W वायरलेस MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यानी फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा और बैटरी बैकअप भी लंबा मिलेगा।

Apple के अन्य प्रोडक्ट्स

आईफोन 17 सीरीज के साथ-साथ एपल ने कुछ और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए। इनमें Apple Watch 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने AirPods Pro 3 को भी पेश किया।

Leave a Comment