चौंकिए मत अब सिर्फ ₹38,000 में iPhone 17! जानें पूरी डिटेल और ऑफर

iPhone 17 Discount.अगर आप भी नया iPhone 17 खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट और HDFC बैंक कार्ड ऑफर्स की मदद से आप इस लेटेस्ट आईफोन को महज ₹38,000 में अपना बना सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये जबरदस्त डील कैसे मिल रही और iPhone 17 की असली कीमत पर आपको कितनी बचत होगी।

दरअसल जब से कंपनी ने आईफोन 17 लॉन्च किया है,  भारत में इसे खरीदने के लिए लंबी लाइन लगा दी है। जिससे लोगों के बड़ी मुश्किल में खरीदा है। अगर आप के पास में यह फोन को खरीदने का बजट कम है, तो यह ट्रिक लगा सकते है।

ये भी पढ़ें-Tata Altroz Racer Edition: प्रीमियम सुविधाएं से भरपूर ओर लेटेस्ट तकनीकी के साथ दमदार परफॉर्मेंस

iPhone 17 की असली कीमत

Apple ने भारत में iPhone 17 (256GB वेरिएंट) की शुरुआती कीमत ₹82,900 तय की है। इसके अलावा फोन के कई स्टोरेज वेरिएंट और Pro मॉडल्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत लाखों तक जाती है। जिसकी जानकारी यहां पर जान सकते हैं। हालांकि इस बजट में ऐसे में हर किसी के लिए इसे खरीदना आसान नहीं होता। लेकिन सही ऑफर्स को मिलाकर कीमत काफी कम हो सकती है।

मॉडलस्टोरेजकीमत (₹)
iPhone 17256GB₹82,900
512GB₹1,02,900
iPhone 17 Pro256GB₹1,34,900
512GB₹1,54,900
1TB₹1,74,900
iPhone 17 Pro Max256GB₹1,49,900
512GB₹1,69,900
1TB₹1,89,900
2TB₹2,29,900
iPhone Air256GB₹1,19,900
512GB₹1,39,900
1TB₹1,59,900

 

शानदार एक्सचेंज ऑफर

अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज में देते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपको ₹25,000 से ₹30,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यानी iPhone 17 की कीमत तुरंत घटकर लगभग ₹55,000  ₹57,000 रह जाएगी।

उठाएं HDFC Infinia Metal Card का फायदा

सिर्फ एक्सचेंज ही नहीं, बल्कि अगर आप HDFC Infinia Metal Card से पेमेंट करते हैं, तो आपको हर ₹150 खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। iPhone 17 (₹82,900) की खरीद पर करीब 19,996 पॉइंट्स मिलेंगे, जिनकी वैल्यू लगभग ₹20,000 है। इन पॉइंट्स को आप ट्रैवल या शॉपिंग में कैश वैल्यू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Ola को टक्कर देना वाला Honda का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर U-Go, रेंज 130 Km, जानें सभी खूबियां

ऐसे होगी iPhone 17 की कीमत सिर्फ ₹37,900?

बता दें कि iPhone 17 के 256 जीबी वेरिएंट की असली कीमत ₹82,900 है, जिससे एक्सचेंज ऑफर से बचत ₹25,000 (औसतन) हो सकती है। HDFC कार्ड ऑफर से बचत ₹20,000 पा सकते हैं। कुल मिलाकर ₹45,000 की सेविंग होगी। जिससे लास्ट में फोन की कीमत ₹37,900 रह जाएगी। चाहें तो लेटेस्ट iPhone 17 को आधी से भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।

Leave a Comment