त्योहारों का मौसम शुरू होते ही Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है। वहीं अब ControlZ भी अपनी वार्षिक The Great Value Days सेल लेकर आया है, जिसमें रिफर्बिश्ड iPhones को बेहद किफायती दामों पर खरीदा जा सकता है। यह सेल 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी और इसमें iPhone 13 और iPhone 14 को 30 हजार रुपये से भी कम कीमत पर पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज आजमाएगी युवा सितारे, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत
ControlZ ने इस खास ऑफर में iPhone 14 को मात्र 29,999 रुपये और iPhone 13 को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को HDFC Bank और OneCard से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जो अधिकतम 2,500 रुपये तक होगा।
रिफर्बिश्ड iPhone क्यों चुनें
आजकल रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि ये नए फोन की तुलना में काफी सस्ते होते हैं। ControlZ द्वारा पेश किए गए iPhones पूरी तरह से RenewHub सेंटर में 300 से ज्यादा AI आधारित टेस्टिंग से गुजरते हैं। खास बात यह है कि हर डिवाइस 100 प्रतिशत बैटरी हेल्थ के साथ आता है और इसमें 18 महीने की वारंटी भी दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी iPhone 15 की कीमत, अब सीधे 40,000 रुपये की बचत होगी
खरीदारी से पहले ध्यान देने योग्य बातें
रिफर्बिश्ड iPhone खरीदने से पहले ग्राहकों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले मॉडल और स्टोरेज की जांच करें कि वह आपकी जरूरत के मुताबिक है या नहीं। वारंटी और रिटर्न पॉलिसी को अच्छे से पढ़ें ताकि बाद में परेशानी न हो। डिवाइस की बैटरी हेल्थ रिपोर्ट जरूर देखें और पैकेजिंग खोलते समय कूरियर के सामने IMEI व कंडीशन की जांच करना न भूलें। इसके अलावा कार्ड डिस्काउंट और EMI विकल्पों की शर्तें भी पहले ही पढ़ लें।