NPS. अगर आप चाहते हैं कि नौकरी के बाद भी आपकी मासिक आय बनी रहे, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऐसे कई लोग हैं, जो इस समय सुरक्षित कमाई वाली स्कीम को सर्च कर रहे है। एनपीएस में हर महीने यहां पर बताई गई राशि निवेश करने पर रिटायरमेंट पर 1 करोड़ फंड बना सकते हैं।
आज के समय में कई लोगों की कमाई ज्यादा नहीं होती है, जो ऐसी स्कीम में निवेश पैसा आगे चल दोगुना तक कर सकते हैं। मान लीजिए, आपकी उम्र 30 साल है और आप हर महीने ₹5000 NPS में निवेश करते हैं यह रकम भले ही छोटी लगे, लेकिन लंबे समय में इसका असर चौंकाने वाला होता है।
ये भी पढ़ें-₹50,000 से कम में iPhone 15 खरीदने का मौका, जानें पूरी डील
₹5000 के निवेश से बनेगा मोटा फंड
अगर आप हर महीने ₹5000 जमा करते हैं, तो सालभर में यह ₹60,000 हो जाता है। अगर यह निवेश आप 30 साल तक लगातार करते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि ₹18 लाख होगी। अब मान लीजिए कि आपके निवेश पर औसतन 10% सालाना रिटर्न मिलता है तब रिटायरमेंट तक आपका कुल फंड ₹1.13 करोड़ (₹1,13,96,627) तक पहुंच सकता है।
यानी आपके ₹18 लाख के निवेश से करीब ₹96 लाख सिर्फ ब्याज से बनेंगे। यही है कंपाउंडिंग का जादू, जो पैसे को धीरे-धीरे करोड़ों में बदल देता है।
कैसे मिलेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन?
जब आप 60 की उम्र में रिटायर होंगे, तो NPS आपको दो ऑप्शन देता है।
- 60% रकम निकालें (टैक्स-फ्री) और
- बाकी 40% रकम से एन्युटी प्लान खरीदें, जिससे हर महीने पेंशन मिलेगी।
यह 40% हिस्सा जरूरी है क्योंकि NPS का मकसद है आपको जीवनभर स्थायी आय देना।
कितनी बनेगी पेंशन
अगर आपका कुल फंड ₹1.13 करोड़ है, तो 40% हिस्सा यानी ₹45.58 लाख एन्युटी प्लान में जाएगा। मान लीजिए आपको इस पर 7-8% ब्याज दर मिलती है, तो आपकी मासिक पेंशन ₹26,500 से ₹30,400 रुपये के बीच हो सकती है।
लेकिन अगर आप चाहें, तो पूरी रकम यानी ₹1.13 करोड़ एन्युटी में लगाकर पेंशन बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आपकी सालाना पेंशन ₹7.97 लाख से ₹9.11 लाख, यानी हर महीने ₹66,000 से ₹76,000 रुपये तक हो सकती है।
NPS क्यों है खास?
NPS पूरी तरह से सरकारी स्कीम है, जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) संचालित करती है। यह स्कीम आपको सुरक्षा, टैक्स बेनिफिट और मार्केट-लिंक्ड ग्रोथ यानि की तीनों का फायदा देती है।
- न्यूनतम निवेश: महीने में ₹500 या सालाना ₹1,000 से भी शुरू किया जा सकता है।
- टैक्स बेनिफिट: सेक्शन 80C में ₹1.5 लाख और 80CCD(1B) में ₹50,000 तक की अतिरिक्त छूट।
- निकासी नियम: 60% रकम टैक्स-फ्री निकाली जा सकती है, 40% से एन्युटी खरीदना जरूरी।
ये भी पढ़ें-राशिद खान का पाकिस्तान की नापाक हरकत पर गुस्सा फूटा, PSL में अब नजर नहीं आएंगे अफगान प्लेयर्स
जल्दी निवेश से पाएं बड़ा रिटर्न
NPS में सबसे जरूरी चीज है समय पर शुरुआत करना। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा। अगर आप 30 की बजाय 25 की उम्र में शुरू करते हैं, तो आपका फंड 1.5 करोड़ से भी ज्यादा हो सकता है।