I4C और Amazon India की पहल, अब ऑनलाइन फ्रॉड से बचेगा हर ग्राहक!

I4C and Amazon India initiative. देश में हर चीज ऑनलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है, तो वही फेस्टिव सीजन के दौरान जहां ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ जाता है, वहीं फ्रॉड और स्कैम के मामले भी बढ़ जाते हैं। ग्राहकों को सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और एमेजॉन इंडिया ने मिलकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्कैम स्मार्ट इंडिया’ शुरू किया है। इस पहल का मकसद लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने और साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए जागरूक करना है।

क्यों जरूरी है यह अभियान?

देश में दशहरा, दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स की बाढ़ आ जाती है। इसी का फायदा स्कैमर्स भी उठाते हैं और ग्राहकों को नकली ऑफर्स या फर्जी लिंक के जरिए ठग लेते हैं। ऐसे समय में ‘स्कैम स्मार्ट इंडिया’ लोगों को सचेत करेगा और उन्हें फ्रॉड से बचने के तरीके सिखाएगा।

ये भी पढ़ें-Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में Nothing Smartphones और Gadgets पर धमाकेदार ऑफर

जानिए क्या है I4C?

Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) एक गृह मंत्रालय की एक पहल है। इसका मकसद देश में साइबर अपराधों की रोकथाम और उन पर नजर रखना है। I4C न केवल साइबर सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाता है, बल्कि इसके लिए एक पोर्टल (i4c.mha.gov.in) भी संचालित करता है। इस पोर्टल पर साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी, शिकायत और अवेयरनेस कंटेंट उपलब्ध है। जिससे आप भी इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

I4C के निदेशक ने कही ये बात?

I4C के निदेशक निशांत कुमार ने कहा कि फेस्टिव सीजन के दौरान स्कैमर्स ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे समय में ग्राहकों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। एमेजॉन इंडिया के साथ यह पार्टनरशिप लोगों को डिजिटल साक्षर बनाएगी और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव देगी।

क्या है इस पार्टनरशिप का मकसद

I4C और एमेजॉन इंडिया की इस साझेदारी के तहत देशभर में लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए डिजिटल कैंपेन चलाए जाएंगे, साथ ही एआई और टेक्नोलॉजी की मदद से स्कैम का पता लगाने के उपाय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Honda City पर मिल रहा ₹1.64 लाख का फायदा, तुरंत उठाए ऑफर्स का लाभ

कैसे होगा फायदा?

इस अभियान से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को धोखाधड़ी के आम तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जैसे कि  फर्जी कॉल, नकली ऑफर्स, फेक वेबसाइट या फिशिंग लिंक से कैसे अलर्ट करें। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत शिकायत कैसे करें।

Leave a Comment