भारतीय रेलवे की बड़ी छलांग, दुनिया की सबसे लंबी और पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च!

hydrogen train of india. भारतीय रेलवे इतिहास रचने जा रहा है, जिससे जल्द ही रेलवे के बेड़े में एक दुनिया की सबसे लंबी और सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन शामिल होगी, जी हां आप सही जानकारी को बढ़ रहे हैं। खबरों में बताया जा रहा है। इंडियन रेलवे जबरदस्त तरीके से इस हाइड्रोजन ट्रेन पर काम कर रहा है।

दरअसल आप को बता दें कि भारत की की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद-गोहाना-सोनीपत ट्रैक पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास बात तो यह है कि जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद भारत दुनिया का 5वां देश बन गया है, जो इस टेक्नोलॉजी को अपनाने जा रहा है। जिससे इस रुट पर लोग जल्द ही इस नए तकनीक वाली ट्रेन से यात्रा कर पाएगें।

ये भी पढ़ें-HONOR 400 भारत लॉन्च: DSLR वाला 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, कीमतें चौंकाने वाली!

भारत में तैयार हो रही दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन

इंडियन रेलवे ने बताया है कि यह ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी और सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन होगी। जिसे  चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है और हाल ही में इसका ट्रॉयल भी पूरा हो चुका है. यह ट्रेन 1200 हार्सपावर इंजन से लैस होगी और 2,638 पैसेंजर्स इसमें सफर कर सकेंगे।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शेयर किया खास वीडियो

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी डिजाइन और खूबियों को दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे जल्द ही इसे पटरियों पर उतारने का प्लान  बना रहा है। आप यहां पर वीडियो देख सकते हैं।

(1) Ashwini Vaishnaw on X: “First Hydrogen powered coach (Driving Power Car) successfully tested at ICF, Chennai. India is developing 1,200 HP Hydrogen train. This will place India among the leaders in Hydrogen powered train technology. https://t.co/2tDClkGBx0” / X

आप को बता दें कि यह 8 कोच वाली यह ट्रेन पूरी तरह हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जिसके चलने के दौरान सिर्फ पानी और भाप निकलेंगे। यानि की वातावरण साफ और प्रदूषण मुक्त रहता है। तो वही गौर करने वाली बात यह है कि डीजल ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन कार्बन उत्सर्जन शून्य के करीब होगी।

ये भी पढ़ें-Tata Tiago Vs Maruti Suzuki Celerio : जाने कौन मार्केट में ज्यादा पॉपुलर, कीमत और फीचर में कौन बेहतर

कहां पर चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन

तो वही इस हाइड्रोजन ट्रेन 89 किमी जींद-गोहाना-सोनीपत ट्रैक पर 110 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड चलाई जाएगी। देश के लिए खास बात तो यह है कि यह डीजल ट्रेनों का सुरक्षित और टिकाऊ विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment