भारत की जीत से बिखरी इन टीमों की किस्मत, सेमीफाइनल में होगी इस टीम से धांसू भिड़ंत

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी और सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत ने केवल भारत की राह आसान बनाई ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों की उम्मीदों पर भी ब्रेक लगा दिया। इस मुकाबले ने वर्ल्ड कप में दो टीमों की किस्मत का फैसला कर दिया।

पाकिस्तान में भी टीम इंडिया की जीत के बाद मायूसी छा गई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थीं, लेकिन भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद यह पक्का हो गया कि सेमीफाइनल और फाइनल भारत में ही खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत में खेलने से मना किया था, जिसके कारण उनके सभी मैच श्रीलंका में हुए। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाती, तो उनका मुकाबला भारत के बाहर होता।

सेमीफाइनल की दौड़ में अब भारतीय महिला टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने भी अपनी जगह बनाई है। इन चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में आयोजित होगा। इन मुकाबलों की विजेता टीमों के बीच फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल की राह आसान नहीं होगी। लीग स्टेज में टीम इंडिया इन सभी टीमों से हार चुकी है, इसलिए सेमीफाइनल में कोई भी टीम चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। हालांकि, भारतीय टीम का मनोबल ऊँचा है और उसने पहले ही मुकाबलों में अपने खेल का जलवा दिखाया है।

भारतीय महिला टीम की यह जीत न सिर्फ टीम की ताकत का प्रदर्शन है, बल्कि वर्ल्ड कप में भारत की दावेदारी को भी मजबूत बनाती है। सेमीफाइनल में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं और टीम इंडिया की उम्मीदें फाइनल तक बनी रहेंगी।

Leave a Comment