नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात दी थी वो भी तीन बार! सितंबर में UAE की धरती पर खेले गए इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लीग स्टेज और फाइनल दोनों में शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत ने पहली बार एशिया कप का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया। इसी जीत की गूंज अक्टूबर में भी सुनाई दी जब भारतीय महिला टीम ने कोलंबो में खेले गए वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद डाला। यानी लगातार दो महीने में भारत-पाकिस्तान के चार मुकाबले हो चुके हैं और चारों बार जीत भारत की झोली में गई है।
अब क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। नवंबर में हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान फिर आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप—ग्रुप C—में रखा गया है, ताकि दर्शकों को एक नहीं बल्कि कई मुकाबले देखने को मिलें। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुवैत की टीम भी शामिल है।
हांगकांग सिक्सेस का आगाज 7 नवंबर से होगा और 9 नवंबर तक खेला जाएगा। तीन दिनों में कुल 29 मैच टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी टीमें प्लेट और बाउल प्रतियोगिताओं में उतरेंगी।
यह टूर्नामेंट अपने तेज-तर्रार फॉर्मेट के लिए मशहूर है। हर मैच 6 ओवर का होगा और हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। एक गेंदबाज को दो ओवर फेंकने की अनुमति होगी, जबकि बाकी गेंदबाज सिर्फ एक-एक ओवर डालेंगे। इतने छोटे फॉर्मेट में चौके-छक्कों की बरसात होना तय है, और जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हों, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंचना लाजमी है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान इस बार भारत से हिसाब बराबर कर पाता है या सूर्यकुमार यादव की टीम एक बार फिर अपनी जीत की लय बरकरार रखती है। नवंबर का महीना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होने वाला है।