IND vs PAK: पाकिस्तान की इस हरकत पर भड़का BCCI, एशिया कप फाइनल विवाद को लेकर लेने जा रहा बड़ा कदम

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता, लेकिन असली ड्रामा तो मैच के बाद हुआ। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी काफी देर तक मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं पहुंचा, तो वे खुद ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल लौट गए।

अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा है कि नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में इस मुद्दे को आधिकारिक तौर पर उठाया जाएगा। उनका कहना है कि भारत अपनी जीत का जश्न ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी लेकर नहीं मना सकता, जो लगातार भारत के खिलाफ नफरत की राजनीति करता है। उन्होंने नकवी के ट्रॉफी लेकर चले जाने को “बचकाना और अप्रत्याशित” करार दिया।

फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 और फिर फाइनल तक, टीम इंडिया ने सातों मुकाबलों में दबदबा बनाया। खास बात यह रही कि पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि तीन बार हराया गया, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

BCCI ने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना उनकी इच्छा नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की नीति का हिस्सा था। पिछले 12-15 सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, लेकिन एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत को हिस्सा लेना पड़ता है। अगर टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेती, तो बाकी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए सरकार की पॉलिसी के तहत ही भारतीय टीम ने भाग लिया।

इस पूरे विवाद ने एशिया कप 2025 की चमक तो फीकी की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में इस मुद्दे पर क्या बड़ा फैसला लिया जाता है।

Leave a Comment