नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिलचस्प जंग चल रही है। दोनों टीमों ने अब तक बराबर संख्या में मैच जीते हैं और बस एक जीत भारत को इतिहास के पन्नों में नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत जाती है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम बन जाएगी।
1932 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टीम इंडिया अब तक कुल 1915 मुकाबले खेल चुकी है। इनमें से भारत ने 921 मैच जीते, 702 हारे, 18 टाई रहे और 224 ड्रॉ पर खत्म हुए। इंग्लैंड के भी ठीक इतने ही यानी 921 जीत हैं। लेकिन अगर भारत अगला मैच जीतता है, तो वह इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2107 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1158 जीत दर्ज की हैं, जबकि 676 में उन्हें हार मिली। यह रिकॉर्ड अब तक कोई टीम तोड़ नहीं सकी है। ऑस्ट्रेलिया ही दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीते हैं।
वहीं इंग्लैंड, जो क्रिकेट का जनक माना जाता है, ने अब तक 2117 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 921 में जीत हासिल की, जबकि 790 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इस लिहाज से इंग्लैंड और भारत का रिकॉर्ड फिलहाल बराबरी पर है, लेकिन भारत के पास इसे तोड़ने का गोल्डन मौका है।
इस सूची में पाकिस्तान भी शामिल है, जिसने अब तक 1734 मैचों में से 831 जीते और 696 हारे हैं। हालांकि हाल के वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रदर्शन के लिहाज से बुरे दौर से गुजर रही है। वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका टॉप-5 में पांचवें स्थान पर है, जिसने अब तक खेले 1373 मुकाबलों में 719 में जीत दर्ज की है।
भारत का यह प्रदर्शन साबित करता है कि टीम इंडिया अब केवल एशिया की नहीं बल्कि ग्लोबल क्रिकेट पावरहाउस बन चुकी है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज हो गई, तो भारत दुनिया की दूसरी सबसे सफल क्रिकेट टीम बन जाएगी और यही इतिहास रचने का वक्त होगा।