IND-W vs AUS-W: ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन चेज कर वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में मचाया तहलका, भारत के लिए आगे की राह मुश्किल

नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां लीग मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में शानदार 330 रन बनाए। लेकिन उम्मीदों के उलट, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और एक बार फिर अपने वर्ल्ड कप दबदबे का सबूत पेश किया।

इस रोमांचक मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप 2025 की अंक तालिका में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। कंगारू टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें तीन में जीत और एक मुकाबला रद्द हुआ है। इस समय उनके 7 अंक और नेट रनरेट 1.353 है। वहीं, इंग्लैंड की महिला टीम तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर बनी हुई है, उनका नेट रनरेट 1.864 है।

भारतीय महिला टीम इस हार के बावजूद तीसरे नंबर पर बनी हुई है, लेकिन नेट रनरेट में गिरावट आई है। अब तक खेले गए चार मैचों में टीम इंडिया ने दो जीते और दो हारे हैं, जिससे उनका नेट रनरेट 0.682 रह गया है। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है, तो आने वाले मुकाबलों में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही होगा।

वहीं चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका की महिला टीम है, जिनके तीन मैचों में 4 अंक हैं और नेट रनरेट -0.888 है। न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ पांचवें स्थान पर है और उनका नेट रनरेट -0.245 दर्ज है।

टूर्नामेंट की अंतिम तीन टीमों में एशियाई टीमें हैं। बांग्लादेश तीन मैचों में एक जीत के साथ छठे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका एक अंक के साथ सातवें नंबर पर है। पाकिस्तान महिला टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है तीन मैचों में एक भी जीत नहीं, और अब वे प्वाइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई हैं।

Leave a Comment