Australia U-19 vs India U-19: भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रनों से रोंदा, यूथ वनडे सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली : भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में 51 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारत ने यूथ वनडे सीरीज में अपना दबदबा कायम कर दिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए। लेकिन वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने शानदार शतकीय साझेदारी की। वैभव ने 70 रन बनाए और 5 चौकों व 6 छक्कों की मदद से अपनी टीम को 117 के स्कोर तक पहुंचाया।

विहान मल्होत्रा ने भी 70 रन की पारी खेली और उसके बाद अभिज्ञान कुंडू ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को 300 रनों तक पहुंचाया। कनिष्क चौहान, अमब्रिश और खिलन पटेल ने भी योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल बायरोम ने 3 और यश देशमुख ने 2 विकेट लिए।

जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की शुरुआत भी संघर्षपूर्ण रही। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद जेडन ड्रेपर ने टीम को संभाला और आर्यन शर्मा के साथ 111 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

आर्यन शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन ड्रेपर ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और महज 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अंत में ड्रेपर 107 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से आयुष म्हात्रे ने 3 और कनिष्क चौहान ने 2 विकेट चटकाए, वहीं बाकी गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया।

इस जीत के साथ भारत अंडर-19 ने युवाओं की सीरीज में बढ़त बनाए रखी है और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है।

Leave a Comment