भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में दी करारी शिकस्त, 3-0 से कंगारुओं को रौंदा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के भविष्य कहे जाने वाले युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने दमदार खेल से सबका दिल जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए तीनों वनडे मुकाबलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस जीत ने साफ कर दिया है कि आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट की कमान संभालने के लिए टैलेंट की कोई कमी नहीं है।

तीसरे वनडे में भारत की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान आयुष म्हात्रे भी चार रन से ज्यादा का योगदान नहीं दे पाए। इसके बावजूद बाकी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी उठाई। वेदांत त्रिवेदी ने ताबड़तोड़ 86 रन बनाए, जबकि राहुल कुमार ने 62 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आख़िरी ओवरों में खिलान पटेल के तेज़ 20 रनों ने भारत को 50 ओवर में 280 तक पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह बिखर गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम महज़ 28.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। खिलान पटेल ने चार विकेट झटके, जबकि उद्धव मोहन और कनिष्क चौहान ने मिलकर पांच विकेट अपने नाम किए। इस शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को 167 रनों की सबसे बड़ी जीत दिलाई।

सीरीज की बात करें तो भारत ने पहला मुकाबला 7 विकेट से, दूसरा मैच 51 रनों से और तीसरा मुकाबला 167 रन से जीता। लगातार तीनों मैच जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने सीरीज को अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को कोई भी जवाब देने का मौका नहीं दिया।

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है, जिसमें 30 सितंबर और 7 अक्टूबर से दो मुकाबले होंगे। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वनडे की तरह टेस्ट सीरीज़ में भी ये युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Comment