IND vs WI: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की

नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने शानदार और संयमित बल्लेबाज़ी कर इतिहास रच दिया। राहुल ने नाबाद अर्धशतक जमाकर कपिल देव के 38 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और भारतीय क्रिकेट फैन्स में नई उम्मीदें जगा दीं।

भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन की अहम साझेदारी निभाई। जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि इसके बाद आए साई सुदर्शन भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन राहुल ने संयम दिखाते हुए अपनी बल्लेबाज़ी जारी रखी। उन्होंने 114 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 6 शानदार चौके शामिल थे। उनके साथ शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 121 रन रहा।

केएल राहुल का यह अर्धशतक उनके करियर का 26वां 50+ स्कोर है, जिसके साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनरों की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस मामले में सुनील गावस्कर (75), वीरेंद्र सहवाग (51), गौतम गंभीर (31) और मुरली विजय (27) उनसे आगे हैं। खास बात यह है कि राहुल ने ये कारनामा सिर्फ 94 पारियों में कर दिखाया।

यही नहीं, राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी एक अहम मुकाम हासिल किया है। वह अब WTC में 11 बार 50+ स्कोर करने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल (18) और रोहित शर्मा (17) उनसे आगे हैं। इससे साफ है कि राहुल लंबे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को मजबूती देने वाले खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि राहुल ने कपिल देव के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आखिरी बार अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक 4 मार्च 1987 को आया था, जब कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 50* रन बनाए थे और भारत ने मैच ड्रॉ कराया था। लगभग चार दशक बाद राहुल ने भी अहमदाबाद की ही पिच पर नाबाद अर्धशतक बनाकर कपिल देव की उस यादगार पारी को जीवंत कर दिया।

केएल राहुल की यह पारी सिर्फ एक अर्धशतक नहीं थी, बल्कि टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास की नई किरण थी। उनकी बल्लेबाज़ी ने भारत को पहले दिन ही मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है और अगर वे इस लय को बरकरार रखते हैं, तो यह टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद खास साबित हो सकता है।

Leave a Comment