नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार और एकतरफा रहा है। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया सुपर-4 के मुकाबलों में उतरने जा रही है, जहां उनका पहला टक्कर फिर से पाकिस्तान से होगा। पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर दमदार जीत दर्ज की थी। लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाने की वजह से दोनों टीमों के बीच मैदान के बाहर भी खूब ड्रामा देखने को मिला था।
ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने 21 रनों से जीत हासिल की। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बिना नाम लिए साफ कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह से किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार है। इस जवाब ने पाकिस्तानी टीम के लिए एक तरह की चेतावनी का काम किया।
सूर्यकुमार यादव इससे पहले भी पाकिस्तान को नजरअंदाज कर चुके हैं। ग्रुप मैच के दौरान उन्होंने टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। यही नहीं, मैच जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए थे और विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना उचित नहीं समझा।
अगर रिकॉर्ड की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। साल 2007 से अब तक भारत और पाकिस्तान 14 बार टी20 में आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सका है। मौजूदा फॉर्म को देखकर भी साफ लगता है कि टीम इंडिया इस बार भी सुपर-4 में पाकिस्तान पर हावी हो सकती है।
फैंस की नजरें अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं। भारत की लय और कप्तान सूर्यकुमार यादव का आत्मविश्वास टीम को एक और बड़ी जीत दिला सकता है। सुपर-4 का यह मैच टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हो सकता है।