नई दिल्ली: 21 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज होने वाला है, और सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होंगी। ग्रुप स्टेज में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी दिखाई थी। UAE के खिलाफ उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाया, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 28 रन देकर महत्वपूर्ण विकेट लिए। ओमान के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह के पास टीम को जीत दिलाने का सुनहरा मौका है।
इस मैच में बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में वह मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे। अभी बुमराह 460 विकेट के साथ भारत के इंटरनेशनल गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर हैं। तीन विकेट और लेते ही वह 462 विकेट के साथ 8वें पायदान पर पहुंच जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 209 इंटरनेशनल मैचों में 460 विकेट लिए हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने 197 मैचों में 462 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में शमी से आगे निकलने के लिए बुमराह को महज तीन विकेट की जरूरत है।
भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (956), आर अश्विन (765), हरभजन सिंह (711), कपिल देव (687), रवींद्र जडेजा (615), जहीर खान (610), जवागल श्रीनाथ (551), मोहम्मद शमी (462) और बुमराह (460) शामिल हैं। शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं, इसलिए इस एशिया कप में बुमराह का उन्हें पीछे छोड़ना लगभग तय माना जा रहा है।
पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड हासिल करना बुमराह के करियर को और खास बना देगा। इसके अलावा, T20I में बुमराह अभी तक 92 विकेट ले चुके हैं और इस टूर्नामेंट में 100 विकेट पूरे करने का भी शानदार मौका उनके सामने है।