नई दिल्लीः टी-20 एशिया कप (T-20 ASIA CUP) में भारतीय क्रिकेट टीम (INDIA CRICKET TEAM) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को बुरी तरह पस्त कर खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम (INDIA TEAM) ने एशिया कप की ट्रॉफी नहीं, क्योंकि पीसीबी चीफ इसे वितरित करने वाले थे. इस मैच में 18वें ओवर में एक ऐसा कारनामा भी हुआ जो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, इस ओवर में तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ के स्टंप उखेड़ दिए थे.
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ऐसा जश्न बनाया जो सबकी आकर्षण का केंद्र बन गया. बुमराह ने हारिस रऊफ को उनकी हैसियत दिखाते हुए मजाक बनाई है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. खिताब जीतने के सारे सपने धराशायी कर दिए. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने हारिस रऊफ को बुमराह ने जो इशारा किया उसका फोटो शेयर किया है. इस दौरान पोस्ट करते हुए रिजिजू ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘पाकिस्तान इस सजा का हकदार था.
https://twitter.com/KirenRijiju/status/1972369589003862076
वैसे भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तानी टीम तीन बार आमने-सामने भिड़ीं और सभी मुकाबले सूर्य कुमार यादव नेतृत्व वाली टीम जीती है. दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही मैच में आक्रामकता देखने मिली और विवाद भी नजर आया. आक्रामकता की वजह कुछ दिन पहले हुआ पहलगाम हमला माना गया है.
बुमराह ने लिया पाकिस्तानी टीम से बदला
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को शर्मसार करते हुए हारिस की कायराना हरकतों का बदला लिया है. बुमराह पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में पांचवीं गेंद पर शानदार यॉर्कर पर हारिस को बोल्ड कर दिया. फिर उन्होंने हाथ से विमान का इशारा कर हारिस को उनकी करतूतों पर चिढ़ाते भी नजर आए हैं. इसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी हारिस का मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर भी बुमराह का ऐसा करना ट्रेंड कर रहा है.
पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम ने जैसे ही एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को चारों खाने चित किया, वैसे ही फैंस के चेहरे पर खुशी छा गई. छोटे कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक भारत माता की जय के साथ जश्न का माहौल बन गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने इस जीत पर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. मोदी ने इस खिताबी जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा और कहा कि खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर।