IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई में टूटेगा रैना-रिजवान का रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव रच सकते है इतिहास

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि करोड़ों फैंस की धड़कन है। क्रिकेट लवर्स की निगाहें खासतौर पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टिकी होंगी।

सूर्या पर सबकी नजर

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है और अब लक्ष्य पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल करना है। मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्या को टी20 का ‘मिस्टर 360’ कहा जाता है। UAE के खिलाफ पिछले मैच में वह केवल 7 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन इस बार उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

सूर्यकुमार यादव अब तक 326 टी20 मुकाबलों में 8627 रन बना चुके हैं। अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 28 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह मोहम्मद रिजवान (8648 रन) और सुरेश रैना (8654 रन) दोनों को पीछे छोड़ देंगे। ऐसा करने पर वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

T20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का टॉप स्कोर चार्ट

1. विराट कोहली – 13,543 रन

2. रोहित शर्मा – 12,248 रन

3. शिखर धवन – 9,797 रन

4. सुरेश रैना – 8,654 रन

5. सूर्यकुमार यादव – 8,627 रन

सूर्या का इंटरनेशनल करियर

सूर्यकुमार ने भारत के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 38.30 की औसत से 2605 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे (ODI) में उन्होंने 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं।

कप्तानी में भी धाक

सूर्या को 2024 में भारत का टी20 कप्तान बनाया गया था। अब तक कप्तान रहते हुए उन्होंने 23 मैचों में से 18 जीते हैं, जबकि सिर्फ 4 में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई रहा। उनका विनिंग परसेंटेज 80% से ज्यादा है, जो बताता है कि वह सिर्फ शानदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि बेहतरीन लीडर भी हैं। अगर पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का बल्ला चला, तो न केवल भारत की जीत पक्की होगी बल्कि उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

Leave a Comment