IND vs PAK Asia Cup 2025: ICC ने PCB की ये मांग ठुकराई, पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खड़ा हुआ ‘नो हैंडशेक’ विवाद अब और तूल पकड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को लेकर आईसीसी (ICC) से शिकायत की थी और मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को हटाने की मांग रखी थी। लेकिन ICC ने इस मांग को सख्ती से खारिज कर दिया है।

PCB की शिकायत और ICC का जवाब

पाकिस्तान का आरोप था कि टॉस के समय रेफरी पाइकॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था। पाकिस्तान ने इसे भारत की चाल करार दिया और विरोध दर्ज कराया।

हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने साफ कर दिया है कि यह फैसला भारत की तरफ से नहीं लिया गया था। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के ग्राउंड ऑफिशियल्स ने पहले ही रेफरी को बता दिया था कि टॉस के वक्त हैंडशेक नहीं होगा। ऐसे में पाइकॉफ्ट पर सवाल उठाना बेवजह है।

ICC ने अब लिखित रूप से PCB को इस बारे में अवगत कराया और कहा कि रेफरी पर किसी तरह का शक करने की कोई गुंजाइश नहीं है। यही वजह है कि पाइकॉफ्ट 17 सितंबर को पाकिस्तान बनाम UAE मैच में भी रेफरी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

भारत-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ था?

14 सितंबर को दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। लेकिन मैच के बाद असली सुर्खियां ‘नो हैंडशेक’ विवाद ने बटोरीं। टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर नहीं आए। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय टीम का इंतजार करते रह गए, लेकिन टीम इंडिया सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई और दरवाजा बंद कर लिया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इसके बाद पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया।

Leave a Comment