नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने के बाद भारत ने सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अब टीम का अगला मैच दुबई में बांग्लादेश से होगा, जहां युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।
22 साल के तिलक वर्मा इस टूर्नामेंट में भरोसेमंद पारी खेलते नजर आए हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन छक्के जड़ देते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्कों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। इसके साथ ही वह शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे, जिन्होंने भारत के लिए 49 छक्के लगाए थे।
तिलक वर्मा का नाम अब टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों की लिस्ट में जुड़ सकता है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए ऐसा करने वाले केवल 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
एशिया कप 2025 में तिलक अब तक 4 मैचों में 3 पारियां खेल चुके हैं और 45 के औसत से 90 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले हैं। यह दिखाता है कि उन्होंने मौके आने पर आक्रामक बल्लेबाजी का पूरा इस्तेमाल किया है।
तिलक वर्मा का कुल टी20 इंटरनेशनल करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है। 29 मैचों की 27 पारियों में उन्होंने लगभग 50 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच उनके करियर का एक और खास मोड़ साबित हो सकता है।