नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप में व्यस्त है, लेकिन जिन खिलाड़ी वहां नहीं खेल रहे, वे भी क्रिकेट की बड़ी स्टेज पर दिख रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत के दौरे पर है और भारत ए टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर हैं। हालांकि, बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा है। खासकर वेस्टइंडीज सीरीज से पहले यह फ्लॉप फॉर्म चिंता का सबब बन रही है।
ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया और अपनी पारी में 420 रन बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बना दिया। जवाब में उतरी भारत ए की टीम ने शुरुआत में ही मुश्किलों का सामना किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल केवल 11 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नारायण जगदीशन ने 38 रन का योगदान दिया। नंबर चार पर आए देवदत्त पडिक्कल और कप्तान ध्रुव जुरेल सिर्फ 1-1 रन ही जोड़ पाए।
युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 21 रन की पारी खेली, वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के मुकाबले काफी पीछे दिख रही है। मैच में पलटवार करने के लिए टीम को दूसरी पारी में जल्दी रन बनाना होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ए की पारी में टोड मर्फी ने भी कमाल का योगदान दिया। निचले क्रम के इस बल्लेबाज ने 76 रन बनाए और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 420 रन तक पहुंच गई। भारत ए के लिए यह चुनौती और भी बड़ी हो गई है कि वह अपनी पहली पारी में संतुलित प्रदर्शन कर सके।
अभी देखना होगा कि भारत ए टीम किस तरह अपनी स्थिति सुधारती है और ऑस्ट्रेलिया ए की बढ़त को कम करने में सफल होती है। युवा खिलाड़ियों के लिए यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण है और आगामी सीरीज में उनकी फॉर्म सुधारना जरूरी होगा।